Advertisement

Kwid की जगह लेने आ रही है Maruti Suzuki की नई कार

Renault ने kwid को इंडियन मार्केट में पेश करके मारूति सुजुकी और ह्यूंडई की हैचबैक कार सेगमेंट में जगह छीन ली थी. इसी के जवाब में दोनों कंपनियां अब नए कार पर काम कर रही हैं जो 2018 तक सामने आ सकती हैं. जानिए कैसी होंगी कारें...

Suzuki Crosshiker Concept Suzuki Crosshiker Concept
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

फ्रेंच कार मेकर Renault ने सितंबर 2015 में Kwid हैचबैक को भारतीय मार्केट में उतारा और हैचबैक कार सेंगमेंट में Maruti Suzuki और Hyundai की पोजिशन पर सेंध मार दी. रेनो ने SUV लुक वाला हैचबैक कार पेश किया जो इस सेगमेंट में आज तक कभी नहीं किया गया था. SUV लवर्स भारतीय ग्राहकों के बीच ये आइडिया काम कर गया और अब Renault हर महीने कम से कम 7000 यूनिट्स Kwid की सेल करता है. इस कार की सेल ने Maruti Suzuki Alto की जगह छीन ली. अब सुजुकी नई कार पेश करने की तैयारी कर रहा है.

Advertisement

40.20 लाख रुपये में लॉन्च हुई Audi A4 35TDI, जानें फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Kwid के जवाब में मारुति सुजुकी एक नए कार पर काम कर रही है जिसे कंपनी ऑटो-एक्सपो 2018 में पेश कर सकती है. इसके लिए मारुति अपने पोर्टफोलियो में से Alto को हटाएगी और अपने नए क्रॉसओवर हैचबैक को Kwid से मुकाबले में उतारेगी. आने वाले हैचबैक में उम्मीद है कि वही 800cc और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन हो सकता है.

लॉन्च से पहले नजर आई Skoda की लिमिटेड एडिशन Octavia

Maruti Suzuki नए कार की कीमत और ईँधन-क्षमता के साथ समझौता नहीं करेगी क्योंकि यही दो चीजें कार को एंट्री लेवल कार सेगमेंट में सेल दिलाती हैं. इसके अलावा इस कार में बेहतरीन फीचर होने की भी उम्मीद है क्योंकि Hyundai भी अगले साल तक क्रॉसओवर अवतार में एक नई सैंट्रो पेश करने की तैयारी में है.

Advertisement

Jio ने वैलेंटाइन के मौके पर इन टेलीकॉम कंपनियों को दिया ये तोहफा!

Hyundai आने वाली नई Santro पैसे के मामले में Kwid को टक्कर दे सकती है. खबर है कि आने वाले कार की कीमत 4 लाख के अंदर ही होगी. नया Santro कंटेम्प्रेरी ट्विस्ट के साथ टॉलबॉय डिजाइन में हो सकता है. नई सैंट्रो आने के बाद i10 की जगह ले सकती है. कार की बाकी जानकारी लॉन्च के वक्त ही पता चल पाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement