Advertisement

मारुति सुजुकी की कारें हुई महंगी, सभी मॉडलों की कीमतें 20,000 रुपये बढ़ी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया है. कंपनी ने सोमवार को बताया कि तुरंत प्रभाव से सभी मॉडल की कीमतों में 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

मारुति सुजुकी मारुति सुजुकी
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:49 AM IST

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया है. कंपनी ने सोमवार को बताया कि तुरंत प्रभाव से सभी मॉडल की कीमतों में 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

इससे पहले जुलाई महीने में कंपनी की कुल बिक्री में 12.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने बताया कि इस दौरान कंपनी ने 1,37,116 कारों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में कुल 1,21,712 की बिक्री हुई थी.

Advertisement

घरेलू बिक्री बढ़ी, मिनी सेगमेंट कारों की बिक्री में कमी
कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल रिपोर्ट में कहा कि जुलाई में कंपनी ने अब तक की सर्वाधिक घरेलू बिक्री की जो कि कुल 1,25,778 इकाई की रही, जो कि पिछले साल के इसी महीने की कुल 1,10,405 इकाई के मुकाबले 13.9 फीसदी अधिक है. जुलाई में मिनी सेगमेंट के कारों की बिक्री 35,051 इकाई रही, जो जुलाई 2015 की 37,752 इकाईयों के मुकाबले 7.2 फीसदी कम है.

सवारी कारों की बिक्री में मामूली इजाफा
कंपनी ने बताया कि इस अवधि में सवारी कारों की बिक्री में केवल 2.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल के समान महीने की 91,601 इकाई के मुकाबले इस साल 93,634 रही. कंपनी के यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में सबसे अधिक 151.3 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. इस साल जुलाई में कुल 17,382 यूटिलिटी वाहनों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल इसी महीने में कुल 6,916 वाहनों की बिक्री हुई थी.

Advertisement

इस अवधि में निर्यात में 0.3 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी हुई और कुल 11,338 ईकाइयों का निर्यात हुआ. जबकि पिछले साल जुलाई में कंपनी ने कुल 11,307 ईकाइयों का निर्यात किया था.

मार्च में 34,494 रुपये महंगी हुई थी मारुति की कारें
इससे पहले इसी साल मार्च महीने में मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों में 34,494 तक का इजाफा कर दिया था. आम बजट में कारों पर इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगाए जाने के बाद कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी. दिलचस्प बात ये है कि कारों की कीमत जितनी बढ़ने की संभावना थी, उसका लगभग आधा ही बढ़ाया गया था. छोटी कारों पर इंफ्रास्ट्रक्चर सेस 1 फीसदी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement