Advertisement

किसिंग सीन को लेकर सहज नहीं श्वेता त्रिपाठी

फिल्म 'मसान' से चर्चा में आई अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने भले ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त इस फिल्म के लिए किस सीन फिल्माए हों, पर वह ऐसे सीन को करने के लिए सहज नहीं हैं.

फिल्म 'मसान' फिल्म 'मसान'
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

फिल्म 'मसान' से चर्चा में आई अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने भले ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त इस फिल्म के लिए किस सीन फिल्माए हों, पर वह ऐसे सीन को करने के लिए सहज नहीं हैं.

श्वेता के मुताबिक , ऑनस्क्रीन पर छोटी सी बात लगती है, लेकिन ऐसा है नहीं. उन्होंने जब अपनी मां को नीरज घेवन की फिल्म में विक्की कौशल के साथ किस सीन के बारे में जब बताया तो वह काफी नर्वस थीं.

Advertisement

श्वेता ने बताया, 'मैंने बताया कि फिल्म में किस सीन हैं तो मेरी मां ने कुछ नहीं कहा. वह हैरान थीं. मैंने बताया कि मेरी फिल्म कॉन्स फिल्म समारोह के लिए गई है और जब वह फिल्म देखेंगी तो उन्हें पता चलेगा कि यह सही था.'

बकौल श्वेता , 'माता-पिता के लिए यह मुश्किल होता है. एक लड़की के लिए तो यह और भी संवेदनशील होता है.'

श्वेता को अब नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ अगली आने वाली फिल्म 'हरामखोर' में देखा जाएगा. इस फिल्म में वह एक किशोरी का किरदार निभा रहीं हैं, जो एक अध्यापक से प्यार कर बैठती है.

श्वेता से जब पूछा गया कि उनकी यह फिल्म कब आ रही है तो उन्होंने कहा, 'आशा है इस साल के अंत से पहले, क्योंकि एक कलाकार के तौर पर जब आप कुछ बनाते हैं तो आप चाहते हैं कि लोग इसे देखें.'

Advertisement

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement