Advertisement

मयंक गांधी ने AAP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इस्तीफा दिया

आम आदमी पार्टी के नेता मयंक गांधी ने महाराष्ट्र में पार्टी की इकाई भंग किए जाने के एक महीने बाद ‘राजनीति में कम होती दिलचस्पी’ का हवाला देते हुए बुधवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इस्तीफा दे दिया है. उनका पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ टकराव चल रहा था.

'आप' नेता मयंक गांधी की फाइल फोटो 'आप' नेता मयंक गांधी की फाइल फोटो
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

आम आदमी पार्टी के नेता मयंक गांधी ने महाराष्ट्र में पार्टी की इकाई भंग किए जाने के एक महीने बाद ‘राजनीति में कम होती दिलचस्पी’ का हवाला देते हुए बुधवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इस्तीफा दे दिया है. उनका पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ टकराव चल रहा था.

महाराष्ट्र में पार्टी के सबसे चर्चित चेहरे गांधी के खिलाफ कार्रवाई के प्रति ‘अनिच्छा’ जताए जाने के बाद 'आप' की महाराष्ट्र इकाई भंग कर दी गई थी. अपने ब्लॉग में प्रकाशित ‘अरविंद और मेरे अन्य साथी’ नाम से एक खुले खत में गांधी ने कहा कि कुछ समय से राजनीति में उनकी दिलचस्पी घटती जा रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इस मनोदशा के साथ एनई (राष्ट्रीय कार्यकारिणी ) का सदस्य बने रहना उचित नहीं होगा. आपसे आग्रह है कि तुरंत प्रभाव से एनई से मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए. उम्मीद है कि महाराष्ट्र से कोई योग्य प्रतिनिधि आप तलाश करेंगे.'

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement