Advertisement

योगेंद्र-प्रशांत की वापसी पर मयंक गांधी का ट्वीट- 'छोड़ो कल की बातें'

आम आदमी पार्टी में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की वापसी को लेकर केजरीवाल के बयान के बाद पार्टी के एक और नेता ने उनका समर्थन किया है. AAP नेता मयंक गांधी ने ट्वीट करके कहा कि मोदी सरकार भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ केजरीवाल, योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण जैसे नेताओं को एक साथ आना चाहिए.

अरविंद केजरीवाल, योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल, योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

आम आदमी पार्टी में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की वापसी को लेकर केजरीवाल के बयान के बाद पार्टी के एक और नेता ने उनका समर्थन किया है. AAP नेता मयंक गांधी ने ट्वीट करके कहा कि मोदी सरकार भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ केजरीवाल, योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण जैसे नेताओं को एक साथ आना चाहिए.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'आजतक' को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में था कि आम आदमी पार्टी में प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव की वापसी का स्वागत होगा. जिसके बाद प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव दोनों ने केजरीवाल पर बरसे. प्रशांत भूषण ने ट्वीट करके कहा, 'राष्ट्रीय परिषद की बैठक में हमें गाली देने वाले और अपने विधायकों से हमला करवाने के बाद केजरीवाल हमें वापस चाहते हैं. कपटी, बेशर्म!' 'छो़ड़ो कल की बातें...'
मयंक गांधी ने शनिवार को ट्वीट करके कहा- 'देश में लगातार बढ़ रही मुश्किलों से निजात पाने के लिए केजरीवाल, प्रशांत और योगेंद्र के एकजुट होने का समय है. छो़ड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी.' उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को 'जहर पीने की शक्ति' लानी होगी एकजुट होकर काम करना होगा, तभी भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी. केजरीवाल के बयान के बाद बोले योगेंद्र
दरअसल, इससे पहले केजरीवाल ने योगेंद्र यादव के साथ प्रशांत भूषण को पार्टी में लौटने की स्थिति में खुशी होने की बात कही थी. AAP के संस्थापक नेताओं में शामिल भूषण ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर संगठन में कई मुद्दों पर सवाल उठाए थे और केजरीवाल के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे. इसमें विवादास्पद लोगों को टिकट दिया जाना भी शामिल है. वहीं, योगेंद्र यादव ने भी वापसी के ऑफर पर ट्वीट करके कहा, 'सुना है कि अरविंद केजरीवाल हमारी वापसी पर खुश होंगे, लेकिन हमने ईमानदार राजनीति का रास्ता कभी नहीं छोड़ा. उन्होंने ऐसा किया. क्या वो हमें वापस चाहते हैं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement