Advertisement

मायावती का ऐलान, SP से गठबंधन नहीं पर BJP को हराने वालों का देंगे साथ

बैठक में मायावती द्वारा कांग्रेस की कमजोर स्थिति को देखते हुए आगामी रणनीति बनाई जाएगी. इसके तहत दोनों मंडलों के कोआर्डिनेटरों की मीटिंग होनी है.

मायावती मायावती
अजीत तिवारी
  • लखनऊ,
  • 04 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

यूपी में होने वाले गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि वे किसी दल का समर्थन नहीं करेंगी, लेकिन बीजेपी को हराने के लिए साथ जरूर देंगी. मायावती ने सपा से गठबंधन को खारिज करते हुए कहा कि उपचुनाव में वे अपना प्रत्याशी नहीं उतारेंगी.

सपा उम्मीदवारों का समर्थन करेगी बसपा

इलाहाबाद के बसपा कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार गौतम ने रविवार को मीटिंग के बाद सपा प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल को समर्थन देने की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए जीत रहे प्रत्याशी को बसपा का समर्थन रहेगा, इसी के तहत पार्टी इलाहाबाद में सपा प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल का समर्थन करेगी.

Advertisement

बसपा की जोनल स्तर की बैठक में बीएसपी के गोरखपुर जोन के प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार, सपा के उदय वीर सिंह और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद शामिल हुए. बैठक के बाद नेताओं ने गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी को समर्थन की घोषणा की. इस चुनाव में बसपा ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है.

मायावती नहीं करेंगी गठबंधन का ऐलान

सूत्रों के मुताबिक बसपा सुप्रीमो ने डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटरों को इस बारे में बता दिया है. हालांकि इस संबंध में मायावती कोई घोषणा नहीं करेंगी, बल्कि बीएसपी डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर के नेता इसका ऐलान करेंगे.

इससे पहले गोरखपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के समर्थन का दावा किया. बसपा के समर्थन की खबरों के बीच सपा नेता सुनील सिंह यादव ने कहा, 'मैं इतना जानता हूं कि बसपा उपचुनाव नहीं लड़ेगी. दोनों जगहों पर जहां उपचुनाव होने वाले हैं, समाजवादी पार्टी बीजेपी को कड़ी टक्कर देने वाली है.'

Advertisement
11 को वोटिंग और 14 मार्च को आएंगे नतीजे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के त्यागपत्र के बाद खाली हुई गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर 11 मार्च को मतदान किया जाएगा और 14 मार्च मतगणना कर नतीजे घोषित किए जाएंगे. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इन दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी. गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो फूलपुर से केशव प्रसाद मौर्या लोकसभा के लिए चुने गए थे.

बीजेपी से केएस पटेल तो सपा से नागेंद्र पटेल मैदान में

बीजेपी ने जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए फूलपुर लोकसभा सीट के लिए कौशलेंद्र पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं सपा ने भी पटेल समुदाय के ही नागेंद्र पटेल पर दांव लगाया है. जबकि कांग्रेस ने ब्राह्मण समाज से आने वाले मनीष मिश्रा को मैदान में उतारा है.

बाहुबली और सपा के पूर्व सांसद अतीक अहमद ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मंगलवार को फूलपुर लोकसभा सीट पर जोरदार दमखम के साथ नामांकन दाखिल किया है. बता दें कि अतीक अहमद फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. सपा की कमान अखिलेश यादव के हाथ में आने के बाद से वो पार्टी से साइड लाइन कर दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement