Advertisement

मायावती ने अखिलेश को बताया दागी चेहरा, बोलीं- मुलायम के पुत्र मोह में शिवपाल बने बलि का बकरा

बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि जनका केंद्र की नीतियों के खिलाफ है. वहीं सपा पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था ठप है. मुलायम सिंह पुत्र मोह का नाटक कर रहे हैं. नाटक से वो अखिलेश के दाग धोना चाहते हैं.

मायावती मायावती
लव रघुवंशी/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 21 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि जनका केंद्र की नीतियों के खिलाफ है. वहीं सपा पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था ठप है. मायावती ने कहा कि यूपी में अब तक 500 दंगे हुए हैं. मुलायम सिंह पुत्र मोह का नाटक कर रहे हैं. नाटक से वो अखिलेश के दाग धोना चाहते हैं. शिवपाल यादव को बली का बकरा बनाया गया. शिवपाल मुलायम के पुत्र मोह के शिकार हुए. वो एक सीट पर सिमटकर रह गए हैं.

Advertisement

मायावती ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि अखिलेश कांग्रेस के भी सीएम के चेहरे हैं. बीएसपी को रोकने के लिए षड्यंत्र किया जा रहा है. समाजवादी पार्टी डूबती नैय्या है. कांग्रेस की हालत बहुत पतली है. उनके पास उम्मीदवार तक नहीं है. कांग्रेस का दिवालियापन सामने आ गया है. सपा का सत्ता में लौटना मुश्किल है. जिस तरह से कांग्रेस ने अखिलेश के सामने सरेंडर किया, इससे साफ हो गया है कि कांग्रेस ऑक्सीजन पर है.

मायावती ने कहा कि सपा के पास अखिलेश का दागी चेहरा है, जो कानून-व्यवस्ता, जंगलराज और अराजक राज का प्रतीक है, क्या जनता ऐसे दागी चेहरे को वोट देगी? जनता को अब फैसला करना है कि दागी, भ्रष्ट, सांप्रदायिक और अराजकता का राज चाहिए या इससे छुटकारा. कुशासन पर पर्दा डालने के लिए मुलायम सिंह किस्म-किस्म की नाटक करते रहे हैं. अपने बेटे को बचाने के लिए शिवपाल को भी बलि का बकरा बनाया है और दागी चेहरे से ध्यान हटाने के लिए किस्म-किस्म के खेल खेले गए. मायावती ने कहा कि अगर शिवपाल बीएसपी में आना चाहें और गुजारिश करें को उसके बाद हम फैसला करेंगे.

Advertisement

मायावती ने कहा कि सपा की लड़ाई का फायदा बीजेपी को मिलेगा, इसलिए लोगों से अपील है कि बीजेपी को हराना है तो लोग और खासकर मुसलमान अपना वोट बर्बाद न करें और सिर्फ बसपा को वोट दें. बीजेपी की भी हालात खराब है. बीजेपी की साम, दाम, दंड और भेद कि कोई नीति काम नहीं आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement