Advertisement

मायावती का SP पर तंज, बोलीं- मरे को क्या मारना, मुस्लिम BSP के साथ

ट्रिपल तलाक पर मायावती ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में उनके रीति-रिवाजों में कभी दखल नहीं दिया ना ही कोई नई परंपरा होने दी.

मायावती मायावती
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

बसपा सुप्रीमो मायावती का मानना है कि अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोट उनकी ही पार्टी को मिलेंगे. मायावती का कहना है कि यूपी के मुस्लिम बहुजन समाज पार्टी के साथ वापस आ रहे हैं.

'इकोनॉमिक्स टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में मायावती ने कहा कि अब मुस्लिम हमारे साथ आ गए हैं, इसमें कोई दोराय नहीं है. अब उसके मन में संशय नहीं है, इसीलिए बीजेपी घबराई हुई है. बसपा प्रमुख का मानना है कि सपा में अंदरूनी कलह से मुस्लिम वोट उनसे दूर हुआ है, जो अब बसपा के साथ है.

Advertisement

ट्रिपल तलाक पर मायावती ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में उनके रीति-रिवाजों में कभी दखल नहीं दिया ना ही कोई नई परंपरा होने दी. प्रमुख प्रतिद्वंद्वी के सवाल पर मायावती ने कहा कि सपा टूट रही है. अब मरे को क्या मारना. उनका मानना है कि बीजेपी से उनकी टक्कर है.

हाल ही में महोबा में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को मायावती ने फेल बताया. वहीं सर्जिकल स्ट्राइक पर उन्होंने कहा कि देखिए, जनता सब देख रही है और हर बात को समझ भी रही है. ये सब चुनाव से पहले क्रेडिट लेने के लिए है. मायावती ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय सेना को देना चाहिए, लेकिन बीजेपी वाले सिर्फ मोदी को ही क्रेडिट देना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement