Advertisement

कॉन्ट्रैक्ट पर काम करन वाले कर्मचारियों को नहीं हटाएगी MCD

दिल्ली सरकार ने भी कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने की बात की है. ऐसे में निगम को भी कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों को नियमित करना चाहिए.

हजारों कर्मचारियों को मिलेगा लाभ हजारों कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
लव रघुवंशी/रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि एमसीडी अब सारे हटाए गए कर्मचारियों को दोबारा काम पर रखेगी. दरअसल उत्तरी नगर निगम मुख्यालय सिविक सेंटर के बाहर पिछले एक महीने से 46 नर्सें धरने पर बैठी थी. उन्हें वापस रखने की लगातार मांग की जा रही थी.

नगर निगम में हाउस मीटिंग में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले को ना निकालने और दोबारा रखने का प्रस्ताव पास कर दिया गया है. इस बारे में उत्तरी नगर निगम के मेयर संजीव नैयर ने कमिश्नर को आदेश जारी कर दिया है. सदन के इस फैसले से ना सिर्फ 46 नर्सों को बल्कि निगम में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले हजारों कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. दरअसल सदन की बैठक में कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाया, जिस पर बीजेपी के पार्षदों का भी समर्थन मिला.

Advertisement

निगम कमिश्नर पीके गुप्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार ने निगम को नियमित कर्मचारी भेज दिए हैं. ऐसे में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों को हटाने के सिवाय दूसरा कोई चारा नहीं है. सदन की बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले फार्मासिस्ट और डॉक्टरों को भी हटाना पड़ सकता है. वहीं, कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने कहा कि वे निगम में कई सालों से काम कर रहे हैं. ऐसे में मानवीय आधार पर इन कर्मचारियों को नही हटाया जाना चाहिए.

दिल्ली सरकार ने भी कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने की बात की है. ऐसे में निगम को भी कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों को नियमित करना चाहिए. जिसके बाद मेयर संजीव नैयर ने किसी भी कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों को नही हटाने का फरमान जारी कर दिया. जिसके बाद निगम में काम करने वाले हजारों कर्मचारियों का इसका फायदा मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement