Advertisement

पंजाब, गोवा के बाद अब AAP का MCD चुनाव पर सर्वे, 272 में से 218 सीटों पर जीत का दावा

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनावों में बड़ी जीत का दावा किया है. AAP के मुताबिक निगम चुनावों के लिए पार्टी के कराए सर्वे में 80% सीटें उसके खाते में जाती दिखीं.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
साद बिन उमर/शुभम गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनावों में बड़ी जीत का दावा किया है. AAP के मुताबिक निगम चुनावों के लिए पार्टी के कराए सर्वे में 80% सीटें उसके खाते में जाती दिखीं.

इस बारे में AAP के वरिष्ठ नेता आशीष खेतान ने आजतक को बताया कि सर्वे में 31,500 लोगों से राय ली गई, उनमें से 80% लोग केजरीवाल सरकार के काम से खुश हैं.

Advertisement

खेतान ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी को एमसीडी की 272 सीटों में से 218 सीटें मिलने जा रही हैं. उन्होंने अपने सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि एमसीडी चुनाव में बीजेपी को 39, कांग्रेस को 08 और निर्दलीय को 7 सीटें मिलने जा रही हैं.

जब खेतान से पिछले सर्वे गलत होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हां पंजाब में हमारे सर्वे गलत हुए, लेकिन सर्वे तो चैनलों के भी गलत होते हैं.

वहीं एमसीडी में सत्ताधारी बीजेपी ने आप के दावों को गलत करार देते हुए खुद की जीत का दावा किया है. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा ने ट्वीट कर कहा केजरीवाल की पार्टी के सर्वे में उनकी पार्टी को 202 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं.

बग्गा ने दावा कि AAP के एक कार्यकर्ता ने उन्हें ये बात बताई है. उन्होंने साथ ही कहा कि केजरीवाल जी डर गए हैं और इसी वजह से चुनाव से पहले वह सर्वे नहीं जारी कर रहे हैं.

Advertisement

हर बार आता है सर्वे
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी हर चुनावों से पहले अपना सर्वे जारी करती है, और उसका प्रचार करती है. हालांकि सोमवार को केजरीवाल ने एक रैली के दौरान कहा था कि जिस प्रकार उन्हें विधानसभा चुनावों में 67 सीटें मिली थी, उसी प्रकार उन्हें एमसीडी चुनावों में पूरी 272 सीटें चाहिए.

राजौरी गार्डन उपचुनाव में मिली थी हार
गौरतलब है कि हाल ही में हुए राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. उपचुनाव में बीजेपी विजेता बनकर उभरी थी, तो वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे थे. दिल्ली में एमसीडी चुनावों के लिए 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement