Advertisement

युवराज की 'गर्लफ्रेंड' हुमा, देखिए उसके बाद हुआ क्या...

UC Cricket पर इन दिनों एक ऑनलाइन गेम बड़ा हिट हुआ. इसमें पूछा गया था कि युवराज सिंह के साथ सबसे अच्छा कौन लगता है, पहला ऑप्शन आलिया भट्ट, दूसरा ऑप्शन श्रद्धा कपूर और तीसरा ऑप्शन हुमा... अब ये मत समझिये कि हुमा कुरैशी की बात हो रही है.

हुमा अंजुम और युवराज सिंह हुमा अंजुम और युवराज सिंह
नमिता शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2015,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

UC Cricket पर इन दिनों एक ऑनलाइन गेम बड़ा हिट हुआ. इसमें पूछा गया था कि युवराज सिंह के साथ सबसे अच्छा कौन लगता है, पहला ऑप्शन आलिया भट्ट, दूसरा ऑप्शन श्रद्धा कपूर और तीसरा ऑप्शन हुमा... अब ये मत समझिये कि हुमा कुरैशी की बात हो रही है.

यहां तीसरा ऑप्शन हुमा अंजुम है. आप किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको हुमा ही सही जवाब दिखाएगा. युवराज सिंह ने भी ये गेम देखा और चौंक गए. युवी ने ट्वीट किया-

Advertisement

कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. थोड़े रिसर्च के बाद पता चला कि हुमा अंजुम UC Browser की प्रोडक्ट मैनेजर हैं और साथ ही युवराज सिंह की बहुत बड़ी फैन भी. हुमा ने अपनी नौकरी दांव पर लगाते हुए यह ऑनलाइन गेम अपनी इंप्लॉई एक्सेस के जरिए UC Cricket पर डाल दिया.

युवी के ट्वीट के बाद हुमा ने ये ट्वीट किया और साथ ही एक वीडियो भी अटैच किया. जिसमें उन्होंने माफी भी मांगी है.


इसके बाद हुमा की कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया-

कंपनी के ट्वीट का जवाब युवी ने कुछ इस अंदाज में दिया-

जिसके बाद UC Browser ने ट्वीट किया-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement