Advertisement

अपने बल्ले से करुंगा आलोचकों का मुंह बंदः युवराज सिंह

दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज और आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह का बल्ला लंबे समय बाद मंगलवार को मुंबई के खिलाफ चला. टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवी ने उस समय रन बनाए जब दिल्ली के बाकी बल्लेबाज फेल हो गए थे.

युवराज सिंह युवराज सिंह
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 06 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज और आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह का बल्ला लंबे समय बाद मंगलवार को मुंबई के खिलाफ चला. टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवी ने उस समय रन बनाए जब दिल्ली के बाकी बल्लेबाज फेल हो गए थे. इस पारी के बाद युवी ने कहा कि वो अपने बल्ले से ही आलोचकों को जवाब देंगे.

Advertisement

वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को युवी की पारी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में अंबाती रायुडू और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने 19.3 ओवरों में लक्ष्य कर पांच विकेट की जीत दर्ज की.

युवराज ने मैच के बाद कहा, 'मेरा काम क्रिकेट खेलना है जबकि आलोचकों का काम लिखना है. इसलिए न्यूज पेपर या टीवी पर क्या आता है, मैं उस पर ध्यान नहीं देता. मेरे पास अभी उतना समय भी नहीं है. मेरा ध्यान केवल मेरे काम पर है.'

आईपीएल-8 के मौजूदा सीजन में डेयरडेविल्स ने 10 मैचों में अबतक केवल चार जीत हासिल की है. डेयरडेविल्स को अभी चार लीग मैच और खेलने हैं. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को ये सभी मैच जीतने होंगे. युवराज ने कहा, 'अब हमारे लिए करो या मरो वाली स्थिति है. हमारे पास चार मैच हैं और हमें सभी मैच जीतने होंगे. यह काम मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं. मुझे याद है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगातार छह या सात मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी और बाद में चैम्पियन भी बने. हम भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे.'

Advertisement

इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement