Advertisement

मिलिए, देश की पहली ट्रांसजेंडर बैंकर मोनिका से

ट्रांसजेंडर होने की वजह से उन्हें बचपन में काफी परेशानियां उठानी पड़ीं. स्कूल के दिनों में उन पर रोज फब्तियां कसी जाती थीं. लोग उनका मजाक उड़ाते थे. इसके बाबजूद उन्होंने हिम्मत नहीं छोड़ी.

देश की पहली ट्रांसजेंडर बैंकर देश की पहली ट्रांसजेंडर बैंकर
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

पटना के हनुमान नगर का सिंडिकेट बैंक कुछ खास है. हनुमान नगर के इस बैंक में देश की पहली ट्रांसजेंडर काम करती हैं. मोनिका दास बिहार की ही नहीं देश की भी पहली ट्रांसजेंडर बैंकर हैं. मोनिका सिंडिकेट बैंक में क्लर्क के पद पर काम करती हैं. 

भगवान ढोली और अनीमा रानी की संतान मोनिका के चार भाई हैं. मोनिका के पिता ने उनका नाम गोपाल रखा था लेकिन बाद में वो मोनिका बन गईं.

Advertisement

ट्रांसजेंडर होने की वजह से उन्हें बचपन में काफी परेशानियां उठानी पड़ीं. स्कूल के दिनों में लोग उन पर फब्तियां कसते थे, मजाक उड़ाते थे. इसके बाबजूद उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी. वो तंग तो आ चुकी थीं लेकिन हिम्मत नहीं हारी.

इसी बीच उनका एडमिशन पटना के नवोदय विद्यालय में हो गया. नवोदय विद्यालय से ही उन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की और उसके बाद पटना विश्वविद्यालय से स्नातक किया. 

उनके अनुसार काफी पहले से ही उसका मन लड़कियों जैसे रहने को करता था. देखने में तो वो बचपन से ही सुंदर थीं लेकिन बोलचाल और रहन-सहन लड़कों जैसा था.

सामाजिक कुरीतियों से बचने के लिए उन्होंने ट्रांसजेंडर पहचान के साथ जीने का फैसला लिया. अब बतौर बैंकर काम करते हुए न केवल वो खुश हैं बल्क‍ि उनके सहकर्मी भी उनसे बहुत खुश हैं.

Advertisement

मोनिका अपने देश और समाज के लिए कुछ करना चाहती हैं. मोनिका चाहती हैं कि आने वाली पीढ़ी को उन परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े जो उन्होंने उठाई.

मोनिका शादी को लेकर भी बहुत सकारात्मक हैं. वो एक पढ़े–लिखे लड़के से शादी करना चाहती हैं. मोनिका का मानना है कि जो लड़का उनकी सच्चाई को जानते हुए और उनकी भावनाओं की कद्र करते हुए सामाजिक तौर पर उन्हें स्वीकार करेगा वही उनका जीवनसाथी बनेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement