Advertisement

ना नौकरी ना बिजनेस, फिर भी ये लड़की एक घंटे में कमाती है 8 लाख रुपये

जानें कैसे ये लड़की 1 घंटे में लाखों रुपये की कमाई कर लेती है.

Chelsea (photo: Minks | Chelsea) Chelsea (photo: Minks | Chelsea)
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

जीवन में सफल होने के लिए जितना जरूरी हार्डवर्क करना है उतना ही जरूरी है स्मार्ट वर्क करना. ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली चेल्सिया ने साबित कर दिया स्मार्ट वर्क के साथ अगर हार्ड वर्क किया जाए, तो सफल होना निश्चित है. बता दें, चेल्सिया नौकरी नहीं करती और बिना नौकरी किए ही 1 घंटे में लाखों रुपये कमा लेती हैं.

बॉस से परेशान होकर छोड़ी नौकरी और शुरू किया बिजनेस, अब बना करोड़पति

Advertisement

आप सोच रहे होंगे की कैसे ये लड़की एक घंटे में लाखों रुपये कमा लेती है. बता दें, चेल्सिया को ऑफिस में बैठकर कंप्यूटर के सामने काम करना बिल्कुल पसंद नहीं था. कमाने के लिए वो कोई दूसरी फील्ड देख रही थीं जिसमें वो आराम से पैसा कमा सकें. जिसके बाद उन्हें ऑनलाइन वीडियो गेम से पैसा कमाने का आइडिया आया. उन्होंने वीडियो गेम खेलना शुरू कर दिया जिसमें वह अच्छा कमाने लगीं. एक वेबसाइट के मुताबिक चेल्सिया एक घंटे वीडियो गेम खेलने के करीब 8 लाख रुपये लेती हैं.

IIT में पढ़ते हैं ये आदिवासी बच्चे, ऐसे पूरा हुआ था सपना

जानें कैसे मिलते हैं इतने पैसे

चेल्सिया गेम ऑनलाइन खेलती हैं और जिस वक्त ये गेम खेल रही होती हैं उस वक्त लोग गेम लाइव देखते हैं. वहीं लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान सब्स्क्रिप्शन, ऐड और स्पॉन्सर मिलने के चलते उन्हें करीब 8 लाख तक मिल पाते हैं. वहीं चेल्सिया के मौजूदा कुल 46. 6 लाख फोलॉअर्स भी हैं. बता दें, उन्हें पार्टीज करने का काफी शौक है, वो सोशल मीडिया पर अपनी कई फोटोज अपलोड करती रही हैं.

Advertisement

आंचल ने ऐसे किया भारत का नाम रोशन, मोदी ने भी की थी तारीफ

उनके हिसाब से आज वह सबसे ज्यादा मजेदार काम कर रही हैं. उन्होंने फार्मेसी में डिग्री ली है. वहीं उनका कहना है कि जितनी कमाई वो गेमिंग में कर लेती हैं उतनी वो जॉब करके कभी नहीं कर पातीं. यही नहीं इस कमाई से वो अपने पूरे परिवार का भी खर्चा उठा लेती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement