Advertisement

राजनाथ से मिलीं महबूबा, राज्य में शांति बहाली-कश्मीरी पंडितों के लिए आवास पर हुई चर्चा

सीएम महबूबा ने गृह मंत्री से हुई इस मुलाकात में राज्य के विकास और सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की. महबूबा ने शांति और समन्वय प्रक्रिया वापस पटरी पर लाने के लिए राज्य में विश्वास बहाली उपायों को फिर से जीवित करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

सीएम महबूबा मुफ्ती की गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात सीएम महबूबा मुफ्ती की गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात
लव रघुवंशी/अश्विनी कुमार
  • जम्मू,
  • 03 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:07 AM IST

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य में विश्वास बहाली उपायों को फिर से जीवित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.

सीएम महबूबा ने गृह मंत्री से हुई इस मुलाकात में राज्य के विकास और सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की. महबूबा ने शांति और समन्वय प्रक्रिया वापस पटरी पर लाने के लिए राज्य में विश्वास बहाली उपायों को फिर से जीवित करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

Advertisement

मुलाकात में महबूबा ने गृह मंत्री को जम्मू-कश्मीर की स्थिति से अवगत कराया खासकर घाटी और सीमावर्ती इलाकों की स्थिति से.

युवाओं के पुनर्वास पर जोर
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने महबूबा मुफ्ती से कहा कि केंद्र पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से कश्मीरी युवकों के वापस आने के लिए नेपाल से होकर गुजरने वाले मार्ग को कानूनी बनाने के तौर तरीकों पर काम करेगा. महबूबा ने उन कश्मीरी युवाओं के पुनर्वास पर जोर दिया जो हथियारों के प्रशिक्षण के लिए सीमा पार चले गए थे और अब वापसी और सामान्य जीवन जीने के लिए उत्सुक हैं.

महबूबा ने लोगों और सामान के आवागमन के लिए नियंत्रण रेखा पार करने के और बिन्दुओं को खोले जाने का मुद्दा उठाया. राजनाथ सिंह ने इसका भी आश्वासन सीएम को दिया.

कश्मीरी पंडितों के आवास का इंतजाम करेगी सरकार
दोनों की बातचीत में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए कॉलोनी बनाने का मुद्दा भी उठा. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार प्रवासी कश्मीरी पंडितों के अस्थायी रहने की व्यवस्था करेगी, जब तक कि उनके पैतृक स्थानों पर स्थायी आवास का समाधान नहीं हो जाता.

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों पर भी चर्चा
सितम्बर 2014 में आई विनाशकारी बाढ़ से पीड़ितों के पुनर्वास और क्षतिग्रस्त परियोजनाओं को फिर से बनाने को लेकर भी महबूबा और सिंह के बीच चर्चा हुई.

सरकार से लोगों को उम्मीदें
महबूबा ने कहा कि लोगों को इस गठबंधन वाली सरकार से बहुत उम्मीदें है. जम्मू-कश्मीर की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए केंद्र से हर प्रकार की सहायता की आवश्यकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement