Advertisement

शिओमी के मार्केट में सेंध लगाने आ रहा 'मेजू'

शिओमी के नक्शे-कदम पर एक और चीनी स्मार्टफोन कंपनी भारत के बाजार में एंट्री करने जा रही है. नाम है - 'मेजू'. माना जा रहा है कि यह कंपनी बहुत जल्द भारत में अपना एम-1 नोट लॉन्च कर सकती है.

Meizu Meizu
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

शिओमी के नक्शे-कदम पर एक और चीनी स्मार्टफोन कंपनी भारत के बाजार में एंट्री करने जा रही है. नाम है - 'मेजू'. माना जा रहा है कि यह कंपनी बहुत जल्द भारत में अपना एम-1 नोट लॉन्च कर सकती है.

हालांकि कंपनी ने किसी लॉन्चिंग का औपचारिक ऐलान अब तक नहीं किया है. लेकिन कंपनी के ट्विटर और फेसबुक पोस्ट के मुताबिक 18 मई यानी सोमवार को कंपनी की भारत में लॉन्चिंग हो सकती है.

Advertisement

@Meizu_India ट्विटर हैंडल ने लिखा, 'हमने आपकी सुनी और यह रही तारीख. #0518 '

इसके साथ जो तस्वीर पोस्ट की गई उसमें प्रतिद्वंद्वी कंपनी शिओमी पर निशाना साधते हुए लिखा गया है, 'आर यू ओके?' दरअसल ये शब्द शिओमी के सीईओ ली जुन ने कहे थे, जिसका इंटरनेट की दुनिया में मजाक भी उड़ाया गया था. ली जुन पिछले महीने भारत में शिओमी एमआई 4आई के लॉन्च के मौके पर अंग्रेजी में भाषण देने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने 'आर यू ओके?' का इस्तेमाल किया था.

मेजू एम-1 नोट के फीचर्स
-5.5 इंच IPS FHD डिस्प्ले
-1.7GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6752 प्रोसेसर
-कैमरा- 13 मेगापिक्सल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement