
शिओमी के नक्शे-कदम पर एक और चीनी स्मार्टफोन कंपनी भारत के बाजार में एंट्री करने जा रही है. नाम है - 'मेजू'. माना जा रहा है कि यह कंपनी बहुत जल्द भारत में अपना एम-1 नोट लॉन्च कर सकती है.
हालांकि कंपनी ने किसी लॉन्चिंग का औपचारिक ऐलान अब तक नहीं किया है. लेकिन कंपनी के ट्विटर और फेसबुक पोस्ट के मुताबिक 18 मई यानी सोमवार को कंपनी की भारत में लॉन्चिंग हो सकती है.
@Meizu_India ट्विटर हैंडल ने लिखा, 'हमने आपकी सुनी और यह रही तारीख. #0518 '
मेजू एम-1 नोट के फीचर्स
-5.5 इंच IPS FHD डिस्प्ले
-1.7GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6752 प्रोसेसर
-कैमरा- 13 मेगापिक्सल