Advertisement

तंजील मर्डर केस: मुख्य आरोपी अतीउल्लाह गिरफ्तार

यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने अलीगढ में एक मुठभेड में एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की हत्या के मुख्य अभियुक्त मुनीर गिरोह के सक्रिय सदस्य अतीउल्लाह को गिरफ्तार कर लिया. अतीउल्लाह पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

दिवंगत एनआईए अधिकारी तंजील अहमद दिवंगत एनआईए अधिकारी तंजील अहमद
मुकेश कुमार/BHASHA
  • लखनऊ,
  • 15 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने अलीगढ में एक मुठभेड में एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की हत्या के मुख्य अभियुक्त मुनीर गिरोह के सक्रिय सदस्य अतीउल्लाह को गिरफ्तार कर लिया. अतीउल्लाह पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ ने खुफिया जानकारी पर स्थानीय पुलिस के साथ मंगलवार की रात अतीउल्लाह को अलीगढ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र में घेर लिया. पुलिस के साथ हुए जबरदस्त मुठभेड के बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस के मुताबिक, तंजील अहमद हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त मुनीर गिरोह के सक्रिय सदस्य अतीउल्लाह के खिलाफ 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं. हाल ही में यूपी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

मूलत: बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले अतीउल्लाह के पास एक 32 बोर की पिस्तौल, चार खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. मुनीर से उसकी मुलाकात 2012 में अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के दौरान हुई थी.

पुलिस पूछताछ में अपराधी ने बताया कि सितंबर 2015 में अलीगढ में दो गुटों में हुई गोलीबारी के बाद वह नेपाल भाग गया था. वहां मुनीर के साथ उसकी आखिरी मुलाकात हुई थी. उसके बाद से उसे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement