Advertisement

वर्ल्ड टी20 के 7 बेहद रोमांचक मैच, नहीं भूले जा सकते कभी

टी20 का नाम आते ही सभी के दिमाग में धड़ाधड़ चौके-छक्के नजर आने लगते हैं. ये पूरी तरह से एक मनोरंजक खेल है और इसका आनंद उठाया जाता है, और कई बार ये खेल अपने चाहने वालों की सांसें तक रोक देता है.

2007 में पाकिस्तान से बॉल आउट से जीतने के बाद टीम इंडिया 2007 में पाकिस्तान से बॉल आउट से जीतने के बाद टीम इंडिया
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

टी20 का नाम आते ही सभी के दिमाग में धड़ाधड़ चौके-छक्के नजर आने लगते हैं. ये पूरी तरह से एक मनोरंजक खेल है और इसका आनंद उठाया जाता है, और कई बार ये खेल अपने चाहने वालों की सांसें तक रोक देता है. आखिरी गेंद तक पता नहीं चलता कि विजेता कौन बनेगा. अभी तक के पांच टी20 वर्ल्ड कप में कई ऐसे मैच हुए हैं, जिन्होंने दर्शकों को रोमांच के सागर में डुबो दिया.

Advertisement

यहां बात पिछले पांच टी20 वर्ल्ड कप के ऐसे ही मैचों की, जिन्होंने एक बार तो सबकी सांस अटका दी, और जो हमेशा क्रिकेट प्रशंसकों को याद रहेंगे.

1) भारत बनाम पाकिस्तान (ग्रुप मैच), 2007
पहले टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ ग्रुप मैच किसे याद नहीं होगा. अगर इसे अब तक का सबसे रोमांचक मैच कहा जाए तो गलत नहीं होगा. मैच का फैसला बॉल आउट से हुआ. दोनों टीमों ने निर्धारित ओवरों में 141 रन बनाए और मैच टाई हो गया. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीतने के लिए 12 रनों की जरूरत थी और उसके पास 4 विकेट बाकी थे. जबकि आखिरी दो गेंदों में 1 रन की जरूरत थी, जबकि मिसबाह वो एक रन नहीं बना सके और आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए. बाद में बॉल आउट से फैसला भारत के पक्ष में गया.

Advertisement

2) भारत बनाम पाकिस्तान (फाइनल मैच), 2007
इसी वर्ल्ड कप के फाइनल में भी दोनों टीमें आमने-सामने हुईं, और हर गेंद पर मैच का पासा पलटा. कभी भारत तो कभी पाकिस्तान के पक्ष में मैच झुका. आखिरी ओवर तक विजेता का अनुमान लगाना मुश्किल था. दोनों देशों के लोगों की सांसें रुक सी गईं थीं. जोगिंदर शर्मा के आखिरी ओवर में मिस्बाह के एक गलत शॉट ने मैच पाकिस्तान से छीन लिया और भारत की झोली में डाल दिया. पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 13 रनों की आवश्यकता थी, और उसके पास सिर्फ एक विकेट था. पहली दो गेंदों पर सात रन बनाने के बाद मिसबाह ने जोगिंदर की चौथी गेंद पर विकेट के पीछे शॉट मार दिया, जिसे श्रीसंत ने कैच कर लिया और पहला विश्व कप टीम इंडिया के नाम हुआ.

3) ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे, 2007
वर्ल्ड टी20 पहली बार 2007 में खेला गया और इस पहले ही संस्करण में जिम्बाब्वे की टीम ने दिखा दिया कि वो उलटफेर करने में कितनी माहिर है. 50 ओवरों का वर्ल्ड कप पांच बार जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम इस फॉर्मेट में उलटफेर का शिकार हो गई. 2007 वर्ल्ड कप के लीग मैच में इस टीम को अपने से बेहद कमजोर जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा. इस नतीजे ने हर किसी को जैसे सन्न कर दिया. पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 138 रन बनाए. जिम्बाब्वे की टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ एक गेंद शेष रहते हासिल किया और टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर भी किया.

Advertisement

4) इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड, 2009
दूसरे वर्ल्ड कप का पहला ही मैच ही बेहद रोमांचक रहा. कमजोर नीदरलैंड से खेलते हुए इंग्लैंड का ये मैच आखिरी गेंद तक जा पहुंचा. 162 रनों का पीछा करने उतरी नीदरलैंड को आखिरी ओवर में 7 रनों की आवश्कता थी. इस ओवर में ब्रॉड ने खुद की ही गेंद पर एक कैच छोड़ा और फिर इंग्लैंड के फील्डरों ने दो रन आउट के मौके भी छोड़े. नतीजा ये रहा कि नीदरलैंड ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम कर लिया.

5) दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, 2009
2009 वर्ल्ड कप के एक और करीबी मैच में न्यूजीलैंड को सिर्फ एक रन से हार का सामना करना पड़ा. मात्र 129 रनों का पीछा करने उतरी कीवी टीम 5 विकेट हाथ में होने के बावजूद भी 20 ओवरों में सिर्फ 127 ही बना सकी. कीवी टीम के लिए ये हार भी कभी ना भूल पाने वाली हार रही.

6) ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, 2010
2010 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुए दूसरे सेमीफाइनल मैच में रोमांचकता की हर हद पार हुई. एक समय लगभग हार के कगार पर खड़ी ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को ऐसे जीता कि किसी को भरोसा ही नहीं हुआ. एक समय ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 18 गेंदों में 48 रन चाहिए थे, और सिर्फ तीन विकेट हाथ में थे. ऐसे समय में मिस्टर क्रिकेट माइक हसी ने मात्र 24 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलकर एक गेंद शेष रहते ही टीम को 192 रनों के लक्ष्य तक पहुंचा दिया. ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रन चाहिए थे. हसी ने सईद अजमल के इस ओवर में 22 रन कूटकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया.

Advertisement

7) वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, 2012
2012 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला सुपर ओवर तक जा पहुंचा. लो स्कोरिंग होने के बावजूद ये मैच बेहद रोमांचक रहा. 140 रनों का लक्ष्य पीछा करने उतरी कीवी टीम एक रन से जीत से दूर रह गई और मैच टाई हो गया. बाद में मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ, जहां वेस्ट इंडीज ने 18 रन चेज करके जीत हासिल की. अंत तक मैच कभी इधर तो कभी उधर पलटता रहा. न्यूजीलैंड के लिए ये हार कभी ना भूलने वाली जैसी रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement