Advertisement

मेरठ तिहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, मृत लड़की की शिनाख्त से खुले कई राज

मेरठ में इस तिहरे हत्याकांड के पीछे रिया वजह हो सकती है, क्योंकि लड़की पर धारदार हथियार से कई वार किए गए. ऐसा लग रहा है कि कातिल लड़की से काफी नफरत करता था.

पुलिस केस को जल्द सुलझाने का कर रही है दावा पुलिस केस को जल्द सुलझाने का कर रही है दावा
सुरभि गुप्ता/अनुज मिश्रा
  • मेरठ,
  • 19 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

मेरठ में हुए तिहरे हत्याकांड को पुलिस जल्द से जल्द सुलझाने का दावा कर रही है. इस केस में पुलिस कई एंगल पर काम कर रही है. पति चंद्रशेखर गुप्ता, पत्नी पूनम के अलावा रिया उर्फ रेनू नाम की लड़की की लाश मिली है.

फिंगर प्रिंट्स की हो रही है जांच
रेनू की लाश बेडरूम में बेड पर पूनम की लाश बेड के नीचे और चंद्रशेखर की लाश ड्राइंग रूम में मिली. पुलिस को मौके से चाय के तीन कप भी मिले है. साथ ही साथ फिंगर प्रिंट्स मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है.

Advertisement

हत्याकांड की वजह है रिया?
सूत्रों के मुताबिक रिया एक लड़के के साथ रहती थी. पुलिस इस लड़के और एक शख्स से पूछताछ कर रही है. पुलिस को लग रहा है की इस तिहरे हत्याकांड के पीछे रिया वजह हो सकती है क्योंकि लड़की पर धारदार हथियार से कई वार किए गए. ऐसा लग रहा है कि कातिल लड़की से काफी नफरत करता था.

दोस्त के फोन की लोकेशन ट्रेस
इस केस में कई चौंकाने वाली चीजें भी सामने आई हैं. रिया के कॉल डिटेल से पता चला है कि उसकी चंद्रशेखर की पत्नी पूनम से मार्च से लेकर अब तक कई बार बात हुई. इतना ही नहीं रिया के दोस्त के फोन की लोकेशन भी उस इलाके के आस-पास की आ रही है.

घर से नहीं गायब हुआ कीमती सामान
इस वजह से पुलिस के शक के दायरे में रिया का दोस्त भी है. पुलिस पति, पत्नी और रिया के बीच संबंध का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक घर से कोई कीमती सामान गायब नहीं हुआ है, हालांकि रिया की स्कूटी गायब है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement