Advertisement

जमीन पर नहीं मिली जगह तो 15 मीटर ऊपर बना दी दिल्ली मेट्रो ट्रेनों की पार्किंग

जसोला विहार और कालिंदी कुंज पर दिल्ली मेट्रो ने ज़मीन से करीब 15 मीटर ऊंचाई पर पूरा एक सरफेस बना दिया. ये करीब चालीस मीटर चौड़ा और डेढ़ किलोमीटर लंबा है. इस सरफेस पर रेल ट्रैक बिछाए गए हैं और इसे डिपो के साथ जोड़ दिया गया है. यहां एक साथ करीब 40 मेट्रो ट्रेनों की पार्किंग हो सकती है.

40 मेट्रो ट्रेनें हो सकेंगे पार्क 40 मेट्रो ट्रेनें हो सकेंगे पार्क
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:07 AM IST

दिल्ली में पार्किंग की समस्या से सिर्फ यहां रहने वाले लोग ही दो चार नहीं है, बल्कि देश और दुनिया में दिल्ली की पहचान बन चुकी मेट्रो भी इस विकट समस्या से रूबरू है. लेकिन दिल्ली मेट्रो ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट में क्रांति लाने के लिए कई कमाल किए हैं और तकनीकी के बूते किए हैं, इसीलिए इस समस्या को भी दिल्ली मेट्रो ने अपने ही अंदाज़ में सुलझा लिया.

Advertisement

दरअसल दिल्ली मेट्रो की नई लाइन बनाने की शुरुआत जनकपुरी और कालिंदी कुंज के बीच हुई, तो इस रूट पर ओखला जामिया इलाके में जगह की कमी पड़ गई, क्योंकि दिल्ली मेट्रो को सिर्फ लाइन बनाने के लिए ही नहीं बल्कि स्टेशन और फिर ट्रेन डिपो बनाने के लिए भी जगह की जरूरत होती है. डिपो के लिए दिल्ली मेट्रो को ज्यादा जगह चाहिए होती है, क्योंकि मेट्रो के डिपो में न सिर्फ ट्रेनों की देखरेख होती है, बल्कि यहां उस वक्त मेट्रो ट्रेनों को पार्क किया जाता है, जब वो कमर्शियल ऑपरेशन में नहीं होती हैं.  

जब मेट्रो की मैजेंटा लाइन पर काम शुरू हुआ तो डिपो के लिए कालिंदी कुंज का इलाका तय किया गया. क्योंकि यही वह इलाका था, जहां कुछ जगह उपलब्ध थी. लेकिन मेट्रो को मिली हुई जगह से ज्यादा जगह की ज़रूरत थी. मेट्रो के इंजीनियर्स ने दिमाग लगाया और एक कमाल फिर हुआ. इस बार मेट्रो ने आर्किटेक्चर की मिसाल कायम की और कालिंदी कुंज के साथ ही उसी से लगे हुए जसोला विहार स्टेशन के पास हवा में ही मेट्रो की पार्किंग के लिए जगह बना दी.

Advertisement

जसोला विहार और कालिंदी कुंज पर दिल्ली मेट्रो ने ज़मीन से करीब 15 मीटर ऊंचाई पर पूरा एक सरफेस बना दिया. ये करीब चालीस मीटर चौड़ा और डेढ़ किलोमीटर लंबा है. इस सरफेस पर रेल ट्रैक बिछाए गए हैं और इसे डिपो के साथ जोड़ दिया गया है. यहां एक साथ करीब 40 मेट्रो ट्रेनों की पार्किंग हो सकती है. मेट्रो ने इसे एलिवेटेड स्टेबलिंग यार्ड का नाम दिया है.

दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल के मुताबिक ऐसा करने से न सिर्फ मेट्रो के लिए पार्किंग की जगह बन पायी है, बल्कि इस सरफेस के नीचे मुसाफिरों के लिए भी अपनी कार और स्कूटर पार्किंग बनायी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement