Advertisement

मिशेल ओबामा ने गलती से पूर्व कर्मी का नबंर किया ट्वीट

पूर्व रचनात्मक डिजिटल रणनीतिकार डंकन वाल्फे का है. ट्वीट को तुरंत ही हटा भी लिया गया. ओबामा के लिए काम करने वाले एक अधिकारी ने बताया कि यह भूलवश हो गया और अकाउंट हैक नहीं हुआ है.

मिशेल ओबामा मिशेल ओबामा
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा अगर आपका नंबर ट्वीट कर दें तो सोचिए कितने लोगों को ध्यान आपकी ओर आकर्षित होगा. मिशेल ओबामा के ट्विटर अकाउंट पर व्हाइट हाउस के पूर्व कर्मी का टेलीफोन नंबर साझा कर दिया गया.

पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा के ट्विटर पर 76 लाख 70 हजार फोलोवर हैं. यह नंबर स्पष्ट रूप से व्हाइट हाउस के पूर्व रचनात्मक डिजिटल रणनीतिकार डंकन वाल्फे का है. ट्वीट को तुरंत ही हटा भी लिया गया. ओबामा के लिए काम करने वाले एक अधिकारी ने बताया कि यह भूलवश हो गया और अकाउंट हैक नहीं हुआ है. मिशेल की इस गलती के बाद सोशल मीडिया पर इस नंबर के बारे में लोगों ने जानकारी जुटानी भी शुरू कर दी. कई लोग इसके बारे में पूछते दिखे.

Advertisement

मिशेल और अन्य हस्तियां नेशनल कॉलेज सिंगिंग डे का उत्सव बनाने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे थे, जो हाई स्कूल के छात्रों को उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है.


`

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement