Advertisement

Microsoft लाएगा 'सरफेस फोन', जो फोन की तरह नहीं दिखेंगे

हालांकि माइक्रोसॉफ्ट के सरफेस PC लाइन और विंडोज फोन के राजस्व में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन रेडमंड आधारित यह टेक्नोलॉजी कंपनी 'सरफेस फोन' नामक नए डिवाइस पर ध्यान केंद्रित कर रही है और कंपनी ने इसके पेंटेट को सार्वजनिक किया है.

माइक्रोसॉफ्ट लाएगा सरफेस फोन माइक्रोसॉफ्ट लाएगा सरफेस फोन
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

हालांकि माइक्रोसॉफ्ट के सरफेस PC लाइन और विंडोज फोन के राजस्व में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन रेडमंड आधारित यह टेक्नोलॉजी कंपनी 'सरफेस फोन' नामक नए डिवाइस पर ध्यान केंद्रित कर रही है और कंपनी ने इसके पेंटेट को सार्वजनिक किया है.

फोर्ब्स की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने पुष्टि की कि माइक्रोसॉफ्ट ज्यादा फोन बनाएगा, लेकिन वे आज के तरह के फोन्स की तरह नहीं दिखेंगे .

Advertisement

इस साल की शुरुआत में नडेला ने घोषणा की थी कि 2017 में माइक्रोसॉफ्ट स्पेशल मोबाइल डिवाइस लॉन्च करेगा. उन्होंने कहा, 'हम मोबाइल बाजार में बरकरार रहेंगे, इसमें हमारा जोर आज के बाजार के मोबाइल फोन पर नहीं, बल्कि हमारा जोर ज्यादा एडवांस्ड लेवल के मोबाइल डिवाइसेस पर होगा.'

माइक्रोसॉफ्ट ने 21 जुलाई को सूचना दी थी कि उसके विंडोज सरफेस का राजस्व दो फीसदी कम हुआ. फोन राजस्व पिछली तिमाही के मुकाबले प्रभावी तौर पर शून्य रहा. इन नतीजों के बाद भी कंपनी ने अब स्मार्टफोन के पेटेंट को प्रकाशित किया है.

वायरलेस कम्यूनिकेशन डिवाइस के शीर्षक वाले पेटेंट में एंटीना के साथ बेंडेबल स्मार्टफोन , बैटरी, सिम कार्ड होल्डर और स्क्रीन कनेक्टर वाली दो हिस्सों के डिवाइस की बात कही गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement