Advertisement

नंगेपैरों से मिलिंद सोमन 517 कि.मी दौड़े, 51 साल की उम्र में पूरी की दुनिया की सबसे मुश्किल रेस

एक्टर मिलिंद सोमन ने 51 साल की उम्र में 517 किलोमीटर की रेस पूरी कर यह दिखा दिया कि लक्ष्य को पाने में उम्र बाधा नहीं बनती.

मिलिंद सोमन मिलिंद सोमन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST

51 साल की उम्र में मॉडल-एक्टर मिलिंद सोमन ने 517 किलोमीटर दौड़ कर दुनिया की सबसे मुश्किल रेस पूरी कर ली है. मिलिंद ने यह कारनामा फ्लोरिडा के अल्ट्रामैन मेराथन में कर दिखाया है.

मिलिंद सोमन ने ज्यूरिख ट्रायथलॉन में जीता 'आयरनमैन' का खिताब

इस मेराथन में मिलिंद के अलावा चार और भारतीय थे. मिलिंद ने यह रेस तीन दिनों में पूरी की. इन तीन दिनों में पहले दिन 10 किलोमीटर तक तैरना होता है और 148 किलोमीटर बाइक चलाना होता है. दूसरे दिन 276 किलोमीटर तक बाइक चलाना होता है और तीसरे दिन 84 किलोमीटर दौड़ना होता है. दिलचस्प बात यह है कि मिलिंद ने यह रेस नंगे पैर पूरी की है.

Advertisement

मिलिंद के अलावा इस रेस में भाग लेने वाले अन्य भारतीयों में अभिषेक मिश्रा, कौस्तुभ रडकर, पृष्वीराज पाटिल और मनमध रेबा हैं. मिलिंद ने फेसबुक पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने अचीवमेंट के बारे में बात कर रहे हैं.

बता दें कि इसके पहले 2015 में मिलिंद ने 15 घंटे 19 मिनट में आयरनमैन चैलेंज पूरा कर 'आयरनमैन ऑफ इंडिया' का खिताब जीता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement