Advertisement

सोपोर: BSNL टॉवर के पास आतंकियों ने की फायरिंग, एक की मौत

जम्मू कश्मीर के सोपोर में सोमवार सुबह आतंकियों ने बीएसएनएल टॉवर के पास फायरिंग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. सुरक्षाबल और आतंकी मुठभेड़ में तीन लोग जख्मी हो गए हैं.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • सोपोर,
  • 25 मई 2015,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

जम्मू कश्मीर के सोपोर में सोमवार सुबह आतंकियों ने बीएसएनएल टॉवर के पास फायरिंग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. सुरक्षाबल और आतंकी मुठभेड़ में एक की मौत, तीन जख्मी हो गए हैं.

गौरतलब है कि यह फायरिंग बस स्टैंड के पास की गई है. लिहाजा भीड़भाड़ वाले इस इलाके में आम नागरिकों को नुकसान हो रहा है. ऐहतियातन सुरक्षा बल ने पूरे इलाके को घेर लिया है.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'कुपवाड़ा के सोगीपोरा के रहने वाले मुहम्मद रफीक भट्ट ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.' अधिकारी ने बताया, 'दो अन्य घायलों का इलाज श्रीनगर के अस्पताल में किया जा रहा.' डॉक्टरों का कहना है कि घायलों की हालत बेहद नाजुक है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से आतंकी कश्मीर के मोबाइल टॉवरों को निशाना बना रहे हैं. इससे पहले शनिवार को इसी बीएसएनएल टॉपर पर दो हाथगोले से हमला किया गया था. अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकियों ने हमला किया, लेकिन बम फटा नहीं और उनका प्लान फेल हो गया. बाद में हैंड ग्रेनेड को निष्क्रिय कर दिया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement