Advertisement

हिजबुल की कश्मीरियों को धमकी- चुनावों से दूर रहो, नहीं तो अंजाम भुगतो

जम्मू और कश्मीर में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है आतंकी संगठन इसमें खलल डालने के लिए नए नए इंतजाम करते नजर आ रहे हैं. आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने कश्मीरवासियों को धमकी दी है कि वो आने वाले विधानसभा चुनाव से दूर रहें.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

जम्मू और कश्मीर में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है आतंकी संगठन इसमें खलल डालने के लिए नए नए इंतजाम करते नजर आ रहे हैं. आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने कश्मीरवासियों को धमकी दी है कि वो आने वाले विधानसभा चुनाव से दूर रहें.

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के पांच गांवों में हिजबुल मुजाहिद्दीन ने धमकी भरे पोस्टर लगाए हैं. इसके अलावा आतंकवादियों ने राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी चुनाव से दूर रहने को कहा है,  नहीं तो फिर इसका अंजाम भुगतने की धमकी दी है. इस तरह के कुछ पोस्टरों को सिक्योरिटी फोर्सेज ने सार्वजनिक स्थानों से हटाया है.

Advertisement

पुलिस जांच में लग गई है कि इन धमकियों के पीछे किसका किसका हाथ है. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में पहले चरण के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement