Advertisement

गोपाल राय बोले दिल्ली में अंडे-चिकन खाना सुरक्षित, पड़ोसी राज्यों को सतर्क रहने की सलाह

फिलहाल मंत्री गोपाल राय ने पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा की सरकार को बर्ड फ्लू से सतर्क और इससे बचने के कदम उठाने की अपील की है. गोपाल राय ने पड़ोसी राज्यों के पशुपालन मंत्री को चिट्ठी लिखकर दिल्ली में प्रवासी पक्षियों की मौत की जानकारी दी.

दिल्ली में अंडे-चिकन खाना सुरक्षित दिल्ली में अंडे-चिकन खाना सुरक्षित
मणिदीप शर्मा/पंकज जैन/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

दिल्ली में पक्षियों की मौतों की खबर ने सरकार की चिंता बढ़ा दी थी. मगर अब दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर यह है कि दिल्ली वाले अंडा और चिकन खा सकते हैं. अभी तक किसी भी तरह के ऐसे पक्षी में वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं. मंत्री गोपाल राय के मुताबिक दिल्ली के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

गाजीपुर में 2 लाख 20 हजार मुर्गे सुरक्षित हैं, उनकी जांच हुई है. गोपाल राय ने बताया कि बिना मेडिकल सर्टिफिकेट के परसों से कोई भी मुर्गा गाड़ी अंदर नहीं आएगी. दिल्ली सरकार ने यूपी, हरियाणा, राजस्थान को चिट्ठी लिखी है कि वो भी अपने बर्ड्स पर निगरानी रखें. डीयर पार्क हौजखास में शुक्रवार को 6 बत्तख मृत पाए गये थे, चिड़ियाघर में सब ठीक है. डीयर पार्क की मॉनिटरिंग की जा रही है.

अब दिल्ली सरकार सैंपल जालंधर की जगह भोपाल भेजेगी. सरकार के मुताबिक दिल्ली में कुल अब तक 24 पक्षियों की मौत हुई है. दिल्ली के चिड़ियाघर में एच-5 वायरस से प्रवासी पक्षियों की मौत के कारण डीयर पार्क के साथ-साथ चिड़ियाघर भी बंद कर दिया गया.

फिलहाल मंत्री गोपाल राय ने पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा की सरकार को बर्ड फ्लू से सतर्क और इससे बचने के कदम उठाने की अपील की है. गोपाल राय ने पड़ोसी राज्यों के पशुपालन मंत्री को चिट्ठी लिखकर दिल्ली में प्रवासी पक्षियों की मौत की जानकारी दी. राय ने अपनी चिट्ठी से अपील की है कि वो बर्ड फ्लू और एच-5 वायरस से बचने के लिए अलग-अलग इलाकों में जांच करवाएं और जरूरी आदेश जारी करें क्योंकि प्रवासी पक्षियों की एक बड़ी तादाद दिल्ली की तरफ भी रुख करती है.

Advertisement

देश की राजधानी में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ने के साथ ही केजरीवाल सरकार अलग-अलग इलाकों में डॉक्टरों और एक्सपर्ट्स की टीम भेजकर मॉनिटरिंग कर रही है. ये खतरा मुर्गा मंडी तक भी पहुंच गया है, जिसका सीधा असर दिल्ली वालों की सेहत से जुड़ा है. शुक्रवार की दोपहर गोपाल राय ने मुर्गा मंडी दौरा भी किया, जिसके बाद दिल्ली में चिकन की बिक्री होगी या नहीं इस पर फैसला लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement