Advertisement

घर के पास वाले मंदिर में नहीं गए राहुल, जनता देगी जवाब: जितेंद्र सिंह

पीएमओ में राज्य मंत्री और गुजरात के लिए सह प्रभारी जितेंद्र सिंह ने गुजरात को सिर्फ देश के लिए ही नहीं पूरे विश्व के लिए विकास मॉडल बताया. सिंह ने कहा, मैं यह कहना चाहता हूं कि गुजरात आज सिर्फ देश के लिए ही नहीं पूरे विश्व के लिए विकास मॉडल है. गुजरात एक केस स्टडी भी है पूरे देश के लिए.

पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र स‍िंह (फाइल) पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र स‍िंह (फाइल)
जितेंद्र बहादुर सिंह/रणविजय सिंह/खुशदीप सहगल
  • नई द‍िल्ली,
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाए गए सवालों पर पीएमओ में राज्य मंत्री और गुजरात के लिए सह प्रभारी जितेंद्र सिंह ने तीखे जवाब दिए. सिंह ने ‘आज तक’  से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी ने जो सवाल किए हैं उन पर गुजरात की जनता का जवाब 18 दिसंबर को मिल जाएगा. सिंह के मुताबिक राहुल इस तरह के प्रयोग पहले भी कर चुके हैं, विकास को क्रेजी बता चुके हैं लेकिन लोगों ने उनके इस मखौल को पसंद नहीं किया.   

Advertisement

सिंह ने गुजरात को सिर्फ देश के लिए ही नहीं पूरे विश्व के लिए विकास मॉडल बताया. सिंह ने कहा, “मैं यह कहना चाहता हूं कि गुजरात आज सिर्फ देश के लिए ही नहीं पूरे विश्व के लिए विकास मॉडल है. गुजरात एक केस स्टडी भी है पूरे देश के लिए. मिसाल के तौर पर कच्छ जैसा रेगिस्तान का इलाका भी आज गुजरात मॉडल की बदौलत ही लहलहा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के तौर पर जाना जाता है. मुझे लगता है कि अगर यह किसी को ना दिखे यानी राहुल गांधी को ना दिखे तो ये उनके नजरिए का फर्क है.”

राहुल गांधी के मंदिर जाने संबंधी बयान पर सिंह ने कहा, “मंदिर जाने को लेकर वो जो अब कर रहे हैं, क्या वो गुजरात की जनता को मूर्ख समझते हैं. जो व्यक्ति अपने घर के पास जो मंदिर है उसमें एक बार भी नहीं गया, वही गुजरात में 28 बार मंदिरों में गया. गुजरात की जमीन पर रखते ही मंदिर याद आता है. राहुल गांधी को क्या गुजरात का वोटर इतना सीधा लगता है कि केवल मंदिर जाने से ही वो ठगा जा सकता है. गुजरात की जनता ऐसी नहीं है यह 2017 का गुजरात है, उसको ठगा नहीं जा सकता.”

Advertisement

सिंह ने कहा, “ये युवाओं का गुजरात है. अब का गुजरात तर्क पर बात करता है, हमारे नेता जब मंदिर जाते हैं तो ये उनके स्वभाव का हिस्सा है. बीजेपी के नेता सत्ता में हो या ना हो उनकी आस्था में मंदिर कायम है. राहुल गांधी की कौन सी आस्था है कि वो गुजरात की धरती पर पैर रखते ही इस तरीके से मंदिरों में जाने को जागृत होते हैं.”

भ्रष्टाचार को लेकर राहुल गांधी के उठाए सवाल पर भी पीएमओ में राज्यमंत्री ने पलटवार किया. सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री के अब तक के कार्यकाल में एक भी भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया है. पूरा देश भ्रष्टाचार भूल गया है. वो भ्रष्टाचार जो कि कांग्रेस के कार्यकाल में रचा बसा था. उसी कांग्रेस के कार्यकाल में कोयला घोटाला, सीडब्ल्यूजी घोटाला, स्पेक्ट्रम घोटाला हुए.”

गुजराती रेस्टोरेंट में राहुल गांधी के खाना खाने पर सिंह ने कहा, “पीएम मोदी जो गुजराती खाना खाते हैं वो उनका ‘नेचुरल वे ऑफ लाइफ’ है. राहुल नगालैंड जाकर चाहें नगा खाना खाएं या कश्मीर जाकर वाजवान खाएं. इस तरह से तो मजाक हो गया लोकतंत्र का जो राहुल गांधी कर रहे हैं. जो व्यक्ति अपने आप को प्रधानमंत्री का दावेदार कहता है वह 2017 के युवा भारत की सूझबूझ को अभी नहीं समझता.”

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement