Advertisement

फ्रांस: नीस हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं, दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

हमले के बाद पेरिस में भारत राजदूत लगातार भारतीय समुदाय के संपर्क में बने हुए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर (+33-1-40507070) जारी किया है.

हमले के बाद इधर-उधर भागते लोग हमले के बाद इधर-उधर भागते लोग
प्रियंका झा
  • नीस,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

फ्रांस के नीस में हुए आतंकी हमले में किसी भारतीय को नुकसान नहीं हुआ है. विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पेरिस में भारतीय समुदाय की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

हमले के बाद पेरिस में भारत राजदूत लगातार भारतीय समुदाय के संपर्क में बने हुए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर (+33-1-40507070) जारी किया है.

Advertisement

'आज तक' से बातचीत में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि हालांकि अभी तक किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन इसकी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि नीस एक टूरिस्ट स्पॉट है और वहां कई भारतीय भी घूमने जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमले में कई लोगों की मौत हो गई है. उनके साथ भारत की सांत्वना है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई जानकारी चाहिए तो वह भारतीय दूतावास के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकता है.

बता दें कि फ्रांस के नेशनल डे समारोह के दौरान एक शख्स एक ट्रक में भारी गोला-बारुद लेकर भीड़ में घुस गया. हमलावर ने लोगों को रौंदने के बाद फायरिंग भी की. हमले में 80 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 150 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement