Advertisement

अलगावावादी मीरवाइज ने दी चेतावनी, अगर रद्द हुई वार्ता तो भारत-पाक के बीच बढ़ जाएगा तनाव

भारत-पाक की एनएसए स्तर की वार्ता रद्द होने की आशंकाओं के बीच ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रमुख मीरवाइज उमर फारुख ने चेतावनी दी है कि अगर भारत ने बातचीत रद्द की तो दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ जाएगा.

मीरवाइज उमर फारुख (फाइल फोटो) मीरवाइज उमर फारुख (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 21 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

भारत-पाक की एनएसए स्तर की वार्ता रद्द होने की आशंकाओं के बीच ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रमुख मीरवाइज उमर फारुख ने चेतावनी दी है कि अगर भारत ने बातचीत रद्द की तो दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ जाएगा.

मीरवाइज ने श्रीनगर की जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के लिए जुटे लोगों को यह बात कही. उन्होंने अलगाववादियों को इस बातचीत से अलग रखने के सरकार के रुख को गलत बताते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत में कश्मीर ही मुख्य पक्ष है.

Advertisement

अलगाववादी नेता रविवार को दिल्ली में पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीत से दिल्ली में मिल सकते हैं और इसी को ध्यान में रखकर शुक्रवार को अलगावादी नेताओं मीरवाइज उमर फारुख, सैयद अली शाह गिलानी और शब्बीर शाह के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement