Advertisement

हर्षवर्धन कपूर और सैयानी खेर स्टारर 'मिर्ज्या' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'मिर्ज्या' का पहला गाना रिलीज हो गया है. राजस्थानी बैकग्राउंड पर बनी इस फिल्म से हर्षवर्धन कपूर और सैयानी खेर बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं.

'मिर्ज्या' में हर्षवर्धन कपूर और सैयानी खेर 'मिर्ज्या' में हर्षवर्धन कपूर और सैयानी खेर
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर की डेब्यू फिल्म 'मिर्ज्या' का पहला गाना रिलीज हो गया है. हालांकि फिल्म के मेकर्स दूसरा गाना रिलीज करना चाहते थे लेकिन म्यूजिक कंपनी ने टाइटल ट्रैक पहले रिलीज करने का फैसला किया.

फिल्म का टीजर और ट्रेलर, फैंस के दिलों में फिल्म को लेकर सस्पेंस जगाने में पहले ही कामयाब हो चुका है. इस गाने में हर्षवर्धन और सैयानी खेर की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है.

Advertisement

गाने की सबसे खास बात इसकी आवाज है. टाइटल ट्रैक को दलेर मेहंदी, सेन जहूर, अख्तर चैनल और नूरां सिस्टर्स ने गाया है. गाने को कंपोज किया है शंकर-एहसान-लॉय ने और गाने को लिखा है गुलजार ने. फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया है. बता दें, इसके पहले राकेश मेहरा की फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में शंकर-एहसान-लॉय ने ही म्यूजिक दिया था.

देखें फिल्म का पहला गानाः

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement