Advertisement

कुएं में मिला तीन दिन से गायब डॉक्टर का शव

यूपी के गाजीपुर में तीन दिन पहले लापता हुए एक डॉक्टर का शव कुएं में मिलने से इलाक में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है.

कुएं में शव मिलने से इलाक में सनसनी कुएं में शव मिलने से इलाक में सनसनी
मुकेश कुमार
  • गाजीपुर,
  • 20 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

यूपी के गाजीपुर में तीन दिन पहले लापता हुए एक डॉक्टर का शव कुएं में मिलने से इलाक में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव निवासी डॉ. घूरा यादव (45) को 16 मई को अमवां की सत्ती माई के स्थान पर मरीज देखने के लिए बदमाशों ने धोखे से बुलाया था. वहां उनका अपहरण कर लिया गया. इसके बाद इब्राहिमपुर गांव स्थित कुएं में उनकी लाश मिली.

पुलिस के मुताबिक, मृतक के भाई ने चार लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. डॉक्टर अलावलपुर चट्टी पर प्राइवेट नर्सिंग होम चलाता था. प्रथम दृष्टया उसकी की आशनाई और फिरौती के चक्कर में हत्या हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement