Advertisement

अरुणाचल में मिला लापता हेलिकॉप्टर का मलबा, IAS ऑफिसर का अब तक पता नहीं

4 अगस्त को उड़ान भरने के बाद लापता हुए पवन हंस हेलिकॉप्टर का मलबा अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में मिल गया है, लेकिन इसमें सवार युवा आईएएस अधिकारी कमलेश जोशी और दोनों पायलटों के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है.

Pawan Hans Helicopter Pawan Hans Helicopter
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

4 अगस्त को उड़ान भरने के बाद लापता हुए पवन हंस हेलिकॉप्टर का मलबा अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में मिल गया है, लेकिन इसमें सवार युवा आईएएस अधिकारी कमलेश जोशी और दोनों पायलटों के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है.

जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर मिला मलबा
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजि‍जू ने बताया, ‘वायु सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि लापता हेलि‍कॉप्टर का मलबा तिरप जिले के मुख्यालय खोंसा के 12 किलोमीटर दक्षिण में मिला है.’ केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जहां यह मलबा मिला है, उसके ऊपर वायुसेना का हेलीकॉप्टर मंडरा रहा है.

Advertisement

हेलिकॉप्टर हादसे में हो चुकी है पूर्व CM की मौत
इससे पहले 2011 में अरुणाचल प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री दोरजी खांडू और चार अन्य लोगों की उस समय मौत हो गई थी, जब उन्हें ले जा रहा पवन हंस हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसके कुछ दिनों बाद तवांग में उतरते समय एक और हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 16 लोग मारे गए थे.

इन दुर्घटनाओं के बाद राज्य में 2013 तक कमर्शियल हेलिकॉप्टर सेवाएं बंद कर दी गई थीं. लेकिन इसके बाद पवन हंस की सेवाएं अरुणाचल प्रदेश और अन्य क्षेत्रों में दोबारा शुरू की गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement