Advertisement

यूपी में मिली मिजोरम के छात्र की लाश

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मिजोरम के एक छात्र का लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक छात्र के शरीर पर चोट के कई निशान हैं.

मिजोरम का यह युवक बी.टेक का छात्र था मिजोरम का यह युवक बी.टेक का छात्र था
परवेज़ सागर/BHASHA
  • शामली,
  • 11 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मिजोरम के एक छात्र का लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक छात्र के शरीर पर चोट के कई निशान हैं. जिसे देखकर उसकी हत्या किए जाने शक हो रहा है.

मामला शामली जिले के कस्बे झिंझाना का है. जहां शुक्रवार की सुबह लोगों ने एक युवक की लाश पड़े हुए देखी. इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को बरामद कर लिया. पुलिस ने पाया कि मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान थे.

पुलिस इस बात की जांच पड़ताल कर रही है कि छात्र की हत्या के बाद उसके शव को यहां फेंका गया या फिर वह किसी वाहन की चपेट में आकर चोटिल हुआ और उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने शिनाख्त करने के बाद बताया कि पीड़ित की पहचान मिजारेम के चमपक्रियां के तौर पर हुई है, जो बी.टेक का छात्र था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस संबंध में मृतक के परिवार को जानकारी दे दी गई है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement