Advertisement

राज्यसभा उपचुनाव: बीजेपी ने झारखंड से एमजे अकबर को उम्मीदवार बनाया

झारखंड से राज्यसभा की सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता एमजे अकबर को उम्मीदवार बनाया है.

MJ Akbar MJ Akbar
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

झारखंड से राज्यसभा की सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता एमजे अकबर को उम्मीदवार बनाया है.

पार्टी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 'बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तय किया है कि झारखंड राज्यसभा उपचुनाव में एमजे अकबर पार्टी के उम्मीदवार होंगे.'

गौरतलब है कि कंवर दीप सिंह द्वारा इस्तीफा दिए जाने के कारण झारखंड से राज्यसभा का उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव दो जुलाई को होना है. इसके लिए 22 जून तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है. नाम वापस लेने कि अंतिम तिथि 25 जून है.

Advertisement

उपचुनाव का परिणाम दो जुलाई को घोषित हो जाएगा और चुने गए सदस्य का कार्यकाल सात जुलाई, 2016 तक का होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement