Advertisement

लैंडफिल साइट के विरोध में कपिल मिश्रा का खून से खत, अनशन की भी धमकी

दिल्ली में लैंडफिल साइट को लेकर हो रही सियासत के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) का रुख किया है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर और घोंडा इलाके में कुड़े के निस्तारण के लिए आवंटित जमीन के खिलाफ 'आप' पार्षद मनोज त्यागी, पार्षद कुलदीप कुमार, और घोंडा से विधायक श्रीदत्त शर्मा ने एक सामुहिक याचिका एनजीटी में दायर की है.

खून से लिखा कपिल मिश्रा का खत खून से लिखा कपिल मिश्रा का खत
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

दिल्ली के सोनिया विहार और घोंडा नामक जगह पर प्रस्तावित लैंडफिल साइट के विरोध का मुद्दा जोर पकड़ता दिखाई दे रहा है. प्रस्तावित लैंडफिल साइट के विरोध में एमसीडी में शासन करने वाली बीजेपी हो चाहे दिल्ली में शासन करने वाली आम आदमी पार्टी या फिर विपक्ष में बैठी कांग्रेस तीनों ही पार्टियां मिलकर विरोध प्रदर्शन कर रही है.

विरोध प्रदर्शन से एक कदम आगे बढ़ते हुए दिल्ली के विधायक कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल को अपने खून से खत लिखा है. इससे पहले दिल्ली में लैंडफिल साइट को लेकर हो रही सियासत के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) का रुख किया है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर और घोंडा इलाके में कुड़े के निस्तारण के लिए आवंटित जमीन के खिलाफ 'आप' पार्षद मनोज त्यागी, पार्षद कुलदीप कुमार, और घोंडा से विधायक श्रीदत्त शर्मा ने एक सामुहिक याचिका एनजीटी में दायर की है.

Advertisement

LG और CM को लिखे खत में कपिल मिश्रा ने कहा है कि किसी भी कीमत पर यमुना की ग्रीन बेल्ट पर लैंडफिल साइट को नहीं बनने दिया जाएगा. चाहे इसके लिए खून की एक-एक बूंद ही कुर्बानी क्यों ना करनी पड़ जाए.

खून से खत लिखने को नाटक करार दिए जाने के सवाल पर कपिल मिश्रा ने कहा कि यदि उनके इस नाटक से इलाके की 20 लाख जनता की जान की रक्षा होती है, तो यह नाटक अच्छा ही सही.

कपिल मिश्रा ने कहा किसी भी कीमत पर यमुना की जमीन पर लैंडफिल साइट नहीं बनने दी जाएगी, चाहे इसके लिए खून की एक एक बूंद भी कुर्बान क्यों न करनी पड़े. उन्होंने कहा कि यदि कल NGT कोर्ट में सुनवाई से राहत नहीं मिलती है तो वह आने वाले शनिवार से आमरण अनशन करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement