Advertisement

योगीराज में BJP विधायक के बेटे की दबंगई, बैरियर गिराने पर टोल कर्मियों को पीटा

विधायक के बेटे और उनके समर्थकों ने महुअन टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों के साथ मारपीट की और कई घंटों तक टोल फ्री करा दिया गया. यह पूरा मामला टोल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया. जानकारी के मुताबिक विधायक पूरन प्रकाश भी इस मौके पर मौजूद थे.

BJP विधायक पूरन प्रकाश (फोटो- ANI) BJP विधायक पूरन प्रकाश (फोटो- ANI)
शिवेंद्र श्रीवास्तव/भारत सिंह
  • मथुरा,
  • 13 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के विधायक पूरन प्रकाश के बेटे और उनके समर्थकों के मथुरा के पास एक टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट की है. घटना मंगलवार दोपहर की है.

विधायक के बेटे और उनके समर्थकों ने महुअन टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों के साथ मारपीट की और कई घंटों तक टोल फ्री करा दिया गया. यह पूरा मामला टोल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. जानकारी के मुताबिक विधायक पूरन प्रकाश भी इस मौके पर मौजूद थे.

Advertisement
पूरन प्रकाश मथुरा के पास बलदेव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक हैं. प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही विधायकों को शालीनता का पाठ पढ़ाते हो, लेकिन उनके विधायक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

मंगलवार को ऐसी ही एक घटना सामने आई, जिसमें विधायक के समर्थकों ने टोल प्लाजा कर्मचारियों के साथ मारपीट की. यह मामला नेशनल हाईवे-2 के फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुअन टोल प्लाजा का है. यहां विधायक पूरन प्रकाश की गाड़ी पर टोल कर्मचारियों ने बैरियर गिरा दिया था. इस पर विधायक के बेटे और समर्थकों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट की और विधायक ने खुद खड़े होकर कई घंटों तक टोल फ्री कराया.

विधायक ने इस पूरे मामले पर अपनी हरकत को सही ठहराने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि उनके सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी आगे निकल गई थी. उनकी गाड़ी पर 'विधायक' का स्टिकर लगा हुआ था, इसके बावजूद कर्मचारियों ने गाड़ी पर बैरियर गिरा दिया. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है, टोल कर्मचारी अक्सर उनके साथ ऐसा करते हैं.

Advertisement

सूबे में योगी सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर रही है. इससे निपटने के लिए योगी सरकार ने पिछले दिनों ताबड़तोड़ एनकाउंटर भी किए. हालांकि, इस कदम का भी विपक्षी दलों ने जमकर विरोध किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement