Advertisement

AIB के कॉमेडियन ने बनाया लता, सचिन का मजाक, MNS दर्ज कराएगी FIR

बॉलीवुड में भी तन्मय के इस वीडियो को लेकर कड़ी नाराजगी देखने को मिल रही है. अनुपम खेर ने ट्वीट करके कहा, 'मैंने 9 बार बेस्ट कॉमिक ऐक्टर का खिताब जीता है और मुझमें जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर है लेकिन ये ह्यूमर नहीं है.

बॉलीवुड के कई कलाकारों ने की आलोचना बॉलीवुड के कई कलाकारों ने की आलोचना
लव रघुवंशी
  • मुंबई,
  • 30 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

एआईबी के कॉमेडियन तन्मय भट्ट अब कॉमेडी की वजह से विवादों में घिर गए हैं. तन्मय ने फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में सचिन तेंडुलकर और लता मंगेशकर जैसे दिग्गजों का मजाक उड़ाया है. इसी पर आपत्ति जताते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया है.

एमएनएस चित्रपति सेना के प्रमुख अमेया खोपकर ने कहा कि कल सुबह मैं शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन जा रहा हूं, और भट्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगा. खोपकर ने तुरंत अपलोड किए गए वीडियो को हटाने के लिए कहा है.

Advertisement

वीडियो में कई अभद्र टिप्पणियां भी
तन्मय ने 26 मई को ये वीडियो अपलोड किया था, जिसे 'सचिन vs लता सिविल वॉर' टाइटल दिया. इस वीडियो में तन्मय ने सचिन और लता के मेकअप में उनकी मिमिक्री की है और इस दौरान लता और मजाक के नाम पर लता और सचिन दोनों के बारे में कई अपमानजनक टिपप्णियां कर डाली हैं.

बॉलीवुड ने भी की आलोचना
बॉलीवुड में भी तन्मय के इस वीडियो को लेकर कड़ी नाराजगी देखने को मिल रही है. अनुपम खेर ने ट्वीट करके कहा, 'मैंने 9 बार बेस्ट कॉमिक ऐक्टर का खिताब जीता है और मुझमें जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर है लेकिन ये ह्यूमर नहीं है. ये घृणित और अशोभनीय है.' ऐक्टर रितेश देशमुख ने भी तन्मय के इस वीडियो की आलोचना करते हुए ट्वीट किया और कहा, 'मैं स्तब्ध हूं, यह निरादर न तो कूल है और न ही मजाकिया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement