Advertisement

दिनकर के बहाने मोदी ने साधा लालू-नीतीश पर निशाना, कहा- जातिवाद से नहीं उबरा, तो गल जाएगा बिहार

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के बहाने पीएम नरेंद्र मोदी ने लालू प्रसाद व नीतीश कुमार पर एक साथ निशाना साधा है. मोदी ने दिनकर की बातों को दोहराते हुए कहा कि अगर बिहार जातिवाद से नहीं उबरा, तो गल जाएगा.

अब बिहार चुनाव पर नजर... अब बिहार चुनाव पर नजर...
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2015,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के बहाने पीएम नरेंद्र मोदी ने लालू प्रसाद व नीतीश कुमार पर एक साथ निशाना साधा है. मोदी ने दिनकर की बातों को दोहराते हुए कहा कि अगर बिहार जातिवाद से नहीं उबरा, तो गल जाएगा.

पीएम मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देने में लालू प्रसाद ने भी देर नहीं लगाई. उन्होंने मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि वे खुद ही जाति सम्मेलन बुलाते हैं.

Advertisement

बिहार चुनाव के मद्देनजर टिप्पणी अहम
ऐसा समझा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव को ध्यान में रखकर ही जातिवाद के बहाने लालू-नीतीश को घेरने की कोशि‍श की. बिहार में इसी साल सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव को लेकर सरगर्मियां अभी से तेज हैं.

मोदी ने शुक्रवार को रामधारी सिंह 'दिनकर' का जिक्र कर बिहार सहित पूरे पूर्वी भारत के विकास की बात कही और बिहार से जाति आधारित राजनीति खत्म करने का आह्वान किया. दिनकर के महान कृति 'संस्कृति के चार अध्याय' और 'परशुराम की प्रतीक्षा' के स्वर्ण जयंती समारोह में मोदी ने जाति आधारित राजनीति खत्म करने और देश के पूर्वी हिस्से के विकास की दिशा में काम करने के लिए दिनकर का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के लिए आवश्यक है कि बिहार सहित पूरे पूर्वी भारत का विकास हो और वे देश के पश्चिमी हिस्से के समान बन सकें.

Advertisement

दिनकर की चिट्ठी को बनाया हथियार
प्रधानमंत्री ने साल 1961 में दिनकर के लिखे उस पत्र को याद किया, जिसमें कवि ने इस बात पर बल दिया है कि उनके गृह राज्य बिहार को जाति आधारित विभाजन से ऊपर उठकर मेधा आधारित समाज के निर्माण की दिशा में काम करना चाहिए.

दिनकर के पत्र को उद्धृत करते हुए मोदी ने कहा, 'आप किसी एक या दो राज्यों की सहायता से सरकार नहीं चला सकते. यदि आप जाति से ऊपर नहीं उठे तो बिहार का सामाजिक विकास प्रभावित होगा.' उन्होंने कहा कि जहां पश्चिमी भारत के पास समृद्धि है, वहीं पूर्वी भारत के पास ज्ञान है. देश के विकास में दोनों क्षेत्रों का समान योगदान हो सकता है.

महान कवि की कृतियों को याद किया
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रकवि दिनकर को महान दूरद्रष्टा बताया और कहा कि दिनकर की कविताओं में भारतीय संस्कृति एवं धरोहरों का बखान है, जिनके जरिए भारत की आत्मा को बेहतर तरीके से जाना व समझा जा सकता है.

मोदी ने कहा कि दिनकर के साहित्यि कर्म भारत की हर पीढ़ी के लोगों को प्रेरित करते रहे हैं. उन्होंने कहा, 'कुछ ही रचनाएं हैं, जो समय के साथ भी उसी तरह प्रासंगिक बनी रहती हैं, जिस तरह दिनकर की रचनाएं हैं.'

Advertisement

रामधारी सिंह 'दिनकर' का जन्म बिहार के बेगूसराय जिले के सिमरिया में 23 सितंबर 1908 को हुआ था. वर्ष 1974 में 24 अप्रैल को उनका देहांत हो गया. 'कुरुक्षेत्र', 'रश्मिरथी', 'उर्वशी', 'रेणुका', 'हुंकार' 'हारे को हरिनाम' व 'सीपी और शंख' उनकी कालजयी काव्य-कृतियां हैं. वर्ष 1972 में 'उर्वशी' के लिए उन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाजा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement