Advertisement

मोदी सरकार का बढ़ता दलित प्रेम, जगजीवन राम की जीवनी पर बनाएगी फिल्म

मोदी सरकार बाबू जगजीवन राम पर फ़िल्म बनाएँगी. सरकार इसके लिए अभी 2 करोड़ के बजट का प्रावधान रखा हैं. ये फ़िल्म बाबू जगजीवन राम की जीवनी पर बनाई जायेगी.

 जगजीवन राम की जीवनी पर मोदी सरकार बनाएगी फिल्म जगजीवन राम की जीवनी पर मोदी सरकार बनाएगी फिल्म
अंकुर कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

गुजरात विधानसभा चुनावों की जीत के बाद, अब बीजेपी आने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनावों में अपनी पकड़ बनाने की कोशिशों में जुट चुकी है. पुणे की भीमा और कौरे गाँव की घटना के बाद बीजेपी का ध्यान कांग्रेस के सबसे बड़े वोट बैंक दलित नेता और आजादी की लड़ाई लड़ने वाले बाबू जगजीवन राम की विरासत पर दावा जताने की तैयारी कर ली है

Advertisement

जगजीवन की जीवनी पर बनेगी फिल्म

बता दें जल्दी ही मोदी सरकार बाबू जगजीवन राम पर फ़िल्म बनाएँगी. सरकार इसके लिए अभी 2 करोड़ के बजट का प्रावधान रखा हैं. ये फ़िल्म बाबू जगजीवन राम की जीवनी पर बनाई जायेगी. इतना ही मोदी सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय हर साल बाबू जगजीवन राम की याद में लेक्चर का भी आयोजन भी करेगा.

बीजेपी और मोदी सरकार को तीन साल में विपक्ष ने अगर सबसे ज़्यादा किसी मुद्दे पर सरकार को परेशान किया हैं तो वो हैं दलित उत्पीड़न का मुद्दा. इसलिए अब अम्बेडकर के बाद मोदी सरकार की निगाहे बाबू जगजीवन राम पर जा अटकी हैं.

जगजीवन राम की विरासत पर दावे की तैयारी में BJP, फिल्म के लिए 2 करोड़ देगी मोदी सरकार

जगजीवन की बेटी मीरा कुमार हैं कांग्रेसी लीडर

Advertisement

बीजेपी बाबू जगजीवन राम विरासत पर तब क़ब्ज़ा ज़माने की तब कोशिश कर हैं जब उनकी बेटी मीरा कुमार वर्तमान में कोंग्रेस का एक बड़ा दलित चेहरा है. हाल ही में मीरा कुमार ने पिछले राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष  के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था.

जीवनी बनेगी सीबीएसई के पाठ्यक्रम का हिस्सा

दूसरी तरफ़ केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को बाबा साहब अंबेडकर के जीवन से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के तौर पर विकसित करने के केंद्र सरकार के काम को और उनकी जीवनी को सीबीएसई के पाठ्यक्रम में शामिल कर पढाने के लिए पत्र लिखा हैं.

शोषितों की आवाज 'जगजीवन राम'

2019 में आने वाली अड़चनो को दूर कर करने की कोशिश

जिस तरह से बीजेपी ने रणनीति के तहत सरदार पटेल को अपना लिया. ठीक उसी रणनीति के कोंग्रेस में गांधी परिवार के अलावा जिन नेताओ का आज कोंग्रेस में कोई नाम लेने वाला नहीं हैं उनकी विरासत पर अपना क़ब्ज़ा जमा कर 2019 में आने वाली अड़चनो को दूर कर करने की कोशिश कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement