Advertisement

काटजू ने ली चुटकी, कहा- अब बस भारत को 'पवित्र देश' घोषित कर दे सरकार

अपने बयानों और ट्वीट से चर्चा में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कण्डेय काटजू का ताजा ट्वीट चुनावी राजनीतिक माहौल में नया बवाल खड़ा कर सकता है. मोदी सरकार के काम को लेकर काटजू ने ट्वीट किया, 'अब बस यही कसर रह गई है कि सरकार भारत को पवित्र देश (holy country) का दर्जा दे दे. काटजू ने इसके लिए वजहें भी गिनाई और सुझाव भी दिए.

मार्कण्डेय काटजू मार्कण्डेय काटजू
अंजलि कर्मकार/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

अपने बयानों और ट्वीट से चर्चा में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कण्डेय काटजू का ताजा ट्वीट चुनावी राजनीतिक माहौल में नया बवाल खड़ा कर सकता है. मोदी सरकार के काम को लेकर काटजू ने ट्वीट किया, 'अब बस यही कसर रह गई है कि सरकार भारत को पवित्र देश (holy country) का दर्जा दे दे. काटजू ने इसके लिए वजहें भी गिनाई और सुझाव भी दिए.

Advertisement

भारत को होली कंट्री क्यों बनाया जाए?

-यहां गंगा नर्मदा जैसी पवित्र नदियां बहती हैं.

-वेद पुराण, रामायण महाभारत, जैसी पवित्र किताबें लिखी गईं.

-गाय पवित्र पशु है, जिसकी रक्षा के नाम पर ढोंगी बाबा लोग जनता को ठगते हैं.

-राम, कृष्ण, महावीर यहीं पैदा हुए और बुद्ध को ज्ञान यहीं मिला.

-दुनिया का सबसे बड़ा मेला कुंभ भी तो इसी पवित्र देश में लगता है.

-अयोध्या, मथुरा, काशी, कांची पुरी, हरिद्वार, मदुरै जैसे पवित्र शहर यहीं हैं. अब तो अमृतसर और आनंदपुर को भी पवित्र शहरों का दर्जा मिल सकता है.

काटजू ने दिए ये सुझाव

-रघुपति राघव राजाराम को राष्ट्रगान घोषित किया जाए.

-इंडिया गेट की ज़मींदोज कर 100 फीट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा बनवा दी जाए.

-हर शहर के मुख्य चौक पर गोमाता की प्रतिमा हो जिसकी देखरेख गौरक्षक करें. उन्हें गोरक्षा के नाम पर कुछ भी करने का अख्तियार हो.

Advertisement

-देश में राष्ट्रीय अभिवादन जय श्री राम हो.

-सारे पुरुष गेरुआ वस्त्र पहने और कंठ में रुद्राक्ष की माला भी.

-महिलाएं गेरुआ साड़ी पहने और घूंघट जरूर हो, ताकि दूसरों की बुरी निगाह से बचें.

-हनुमान चालीसा गायन से पूरे देश में दिन की शुरुआत हो, यानी भोर से ही हनुमान चालीसा पाठ शुरू हो जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement