Advertisement

डेरा समर्थकों को पीएम मोदी की चेतावनी, हिंसा न देश बर्दाश्त करेगा, न सरकार

पीएम मोदी ने कहा कि आस्था के नाम पर कानून किसी को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा, ''डॉ. बीआर अंबेडकर ने जो संविधान दिया है, उसमें हर स्थिति में न्याय पाने की हर प्रकार की व्यवस्था है.

पीएम मोदी की डेरा समर्थकों को चेतावनी पीएम मोदी की डेरा समर्थकों को चेतावनी
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के जरिए हरियाणा हिंसा पर तीखी टिप्पणी की है. पीएम ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा है कि आस्था के नाम हिंसा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

कार्यक्रम की शुरूआत में ही पीएम मोदी ने पंचकूला से शुरू उत्पात पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि ''एक तरफ जहां देश उत्सवों में डूबा हुआ है. ऐसे में जब दूसरी तरफ हिंदुस्तान के किसी कोने से हिंसा की खबरें आती हैं, तो ये देश के लिए चिंता की बात है.'' हालांकि पीएम ने डेरा या गुरमीत राम रहीम का नाम नहीं लिया.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि आस्था के नाम पर कानून किसी को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा, ''डॉ. बीआर अंबेडकर ने जो संविधान दिया है, उसमें हर स्थिति में न्याय पाने की हर प्रकार की व्यवस्था है. ऐसे में कानून हाथ में लेने वाले, हिंसा की राह पर दमन करने वाले, किसी भी व्यक्ति या समूह को न ये देश बर्दाश्त करेगा और न ही सरकार. कानून अपना काम करेगा.''

किसी भी आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि मैंने 15 अगस्त के मौके पर लाल किले की प्राचीर से कहा था आस्था के नाम हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. फिर चाहे वो सांप्रदायिक आस्था हो, राजनीति विचारधाराओं के प्रति आस्था हो, व्यक्ति के प्रति आस्था हो या फिर किसी परंपरा के प्रति आस्था हो.

Advertisement

 

डेरा के गुंडों ने पहले ही कर ली थी हमले की तैयारी, फोन से दिए थे हिंसा के आदेश

अहिंसा वाला देश

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये बुद्ध और गांधी का देश है. देश की एकता के लिए जी-जान लगाने वाले सरदार पटेल का देश है. सदियों से हमारे पूर्वजों ने सार्वजनिक जीवन मूल्यों और अहिंसा को स्वीकार किया हुआ है.

राम रहीम की इस गोद ली बेटी ने तोड़ा था इंटरनेशनल एक्टर का रिकॉर्ड

ये है मामला

बता दें कि शुक्रवार को हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट ने बाबा गुरमीत को रेप का दोषी करार दिया था. इसके बाद पंचकूला में हिंसक भीड़ ने वाहनों और सरकारी इमारतों में आगजनी की थी. इसके अलावा दूसरे प्राइवेट वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया था. इस हिंसा में 37 लोगों की मौत हो चुकी है. बाबा गुरमीत पर उनकी साध्वी ने ही रेप का आरोप लगाया था. गुरमीत राम रहीम की सजा पर 28 अगस्त को ऐलान होना है.

कोहली को क्रिकेट-विजेंदर को सिखाई बॉक्सिंग, राम रहीम के दावों की ये है सच्चाई

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement