Advertisement

वेंकैया के समर्थक सांसदों की बैठक लेंगे मोदी, वोटिंग का होगा डेमो

उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से पहले एनडीए के  उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू का समर्थन वरने वाले सभी सांसदों की बैठक शुक्रवार को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शाम 5 बजे संसद भवन लाईब्रेरी बिल्डिंग  होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से पहले एनडीए के  उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू का समर्थन करने वाले सभी सांसदों की बैठक शुक्रवार को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शाम 5 बजे संसद भवन लाईब्रेरी बिल्डिंग  होगी. इस बैठक में वेंकैया नायडू भी मौजूद रहेंगे.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए के कई साथी दलों के सांसदों के ग़लत मतदान के कारण उनके मतपत्र निरस्त हो गए थे. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह नहीं चाहते हैं कि पिछले बार की तरह से इस बार कोई चूक हो. इसलिए बैठक में सभी सांसदों को वोटिंग मशीन के साथ डेमोस्ट्रैटॉन दिया जायेगा.  उसके बाद सभी सांसद एक-एक करके डेमो मशीन में वोट डालेंगे और सुनिचित करेंगे ताकि इस चुनाव एक भी वोट बेकार न हो.

Advertisement

दरअसल लोकसभा में एनडीए की संख्या 337 है. उपराष्ट्रपति चुनाव में भी राष्ट्रपति चुनाव की तरह ही एआईडीएमके , टीआरएस और वाईएसआर कांग्रेस के सांसदों के जुड़ने के बाद सत्ता पक्ष के पास कुल सांसदों की संख्या 417 हो गई जाती है.  ऐसे में एनडीए के अलावा भी अन्य दलों के 110 सांसदों का समर्थन वेंकैया नायडू को मिल रहे हैं. इतना तय हैं कि 417 वोट के साथ वेंकैया नायडू की जीत पक्की हैं. प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को उम्मीद है कि जीत का अंतर 250 वोट से ज़्यादा होगा.  सत्ता पक्ष के रणनीतिकार को उम्मीद है कि विपक्ष के कई सांसद अंतिम समय क्रॉस वोटिंग कर वेंकैया नायडू के जीत के अंतर को बढ़ा सकते हैं .

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement