Advertisement

PM मोदी द्वारा गोद लिए गांव जयापुर में लहलहाएंगे कश्मीरी सेब के बाग!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गोद लिए वाराणसी के गांव जयापुर में अब कश्मीरी सेब के बाग जल्द ही लहलहाएंगे. इसकी शुरुआत बुधवार को 75 पौधों से कर दी गई.

aajtak.in
  • वाराणसी,
  • 04 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गोद लिए वाराणसी के गांव जयापुर में अब कश्मीरी सेब के बाग जल्द ही लहलहाएंगे. इसकी शुरुआत बुधवार को 75 पौधों से कर दी गई.

मोदी के गोद लिए गांव में एक भी मुस्लिम नहीं

जयापुर गांव में 15 किसानों को सेब के 75 पौधों का वितरण किया गया. ये पौधे विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग भारत सरकार ने जयापुर के लिए भेजे हैं. यदि ये पौधे यहां की जलवायु में विकसित हो गए तो इस गांव में आलू और गन्ने के साथ उत्तम क्वालिटी के सेब भी उगने लगेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि जयापुर गांव में मुख्य फसल आलू, गन्ना और गेहूं की होती है लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गांव गोद लिया है तब से तमाम संस्थाएं इस गांव का कायाकल्प करने की कोशिश में जुट गई हैं. इसी कड़ी में सरकारी संस्थाए भी अब आगे आ रही हैं.

सेब के पौधों के आने से ग्रामीणों में उत्साह है. अब इंतजार है तो इन पौधों की सुचारू खेती का जो प्रधानमंत्री के सपने को तस्वीर दे सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement