Advertisement

Rising Star 2 के सेट पर बुखार में भी मोनाली ठाकुर की 'नौटंकी' जारी, VIDEO

राइजिंग स्टार 2 शो की जज मोनाली ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया अपना फनी वीडियो.

सिंगर मोनाली ठाकुर सिंगर मोनाली ठाकुर
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

मोह-मोह के धागे गाना गानें वाली फेम मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर इनदिनों टीवी रियलिटी शो राइजिंग स्टार 2 में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं.

बैनेट दोसांझ ने जीता राइजिंग स्टार का टाइटल

राइजिंग स्टार के सेट पर मोनाली अपने जज के किरदार में दर्शकों का दिल जीत रही हैं. ना सिर्फ ऑन स्क्रीन बल्कि ऑ‍फ स्क्रीन भी मोनाली की इस शो के सेट पर मस्ती जारी रहती है. मोनाली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सेट पर रोते हुए अपना वीडियो बनाती नजर आ रही हैं.

Advertisement

TRP में राइजिंग स्टार-2 ने किया उलटफेर, कुमकुम भाग्य टॉप शो

इस वीडियो में मोनाली कंटेस्टेंट्स के बाहर होने की बात को लेकर इमोशनल होती दिख रही हैं. हालांकि ये इस इमोशनल वीडियो का असल सच कुछ और है. मोनाली ने वीडियो को कैप्शन दिया है, 'सेट पर बुखार आ गया इसलिए आंखों में पानी भी आ गया, लेकिन बुखार भी मेरी पागलपंती और टाइम पास नौटंकी को नहीं रोक सकता. हालांकि कि मुझे वाकई बहुत बुरा लगता है जब कोई सिंगर शो से एलिमिनेट होता है. रवि दुबे मेरी नौटंकी में तुम्हारे सपोर्ट के लिए शुक्र‍िया. माफ करना वीडियो के फ्रेम में तुम्हारा सिर गायब हो गया.'

बता दें मोनाली ठाकुर नेशनल अवॉर्ड विनर सिंगर हैं. उन्हें उनके गाने मोह मोह के धागे के लिए इस सम्मान से नवाजा जा चुका है. बेहतरीन सिंगर होने के अलावा मोनाली एक अच्छी एक्ट्रेस भी हैं. मोनाली कई बंगानी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. बालीवुड फि‍ल्मों में कई हिट गाने देने के अलावा मोनाली कई रियलिटी शोज में जज की भूमिका में नजर आ चुकी हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement