Advertisement

आर्थिक राशिफल 18 अगस्त 2020: कन्या राशि वालों को होगा लाभ, इन 3 राशि के लोग आज ना करें धन निवेश

आर्थिक राशिफल (Arthik Rashifal) 18 अगस्त 2020: कन्या राशि के लोगों का आर्थिक रूप से भाग्य साथ दे रहा है. आने वाले समय में कम्युनिकेशन की क्षमता द्वारा धन कमा सकते हैं. ऑनलाइन किया गया कार्य भविष्य में महत्वपूर्ण धन लाभ लेकर आएगा. जबकि कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के लोगों को आर्थिक नुकसान हो सकता है. आज के दिन धन निवेश करना ठीक नहीं है. श्रुति द्विवेदी से राशि के अनुसार जानिए धन-पैसे के मामले में आपके लिए कैसा रहेगा मंगलवार.

Financial Horoscope 18 August 2020: आज का आर्थिक राशिफल Financial Horoscope 18 August 2020: आज का आर्थिक राशिफल
श्रुति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST

1- मेष राशि

आर्थिक दृष्टिकोण ये समय आपका बहुत ही मध्यम है. हालांकि, यदि आप भविष्य के लिए योजना बनाना चाहते हैं तो किसी सरकारी स्कीम में पैसा डाल सकते हैं. फिलहाल भाग्य द्वारा ही धन लाभ प्राप्त होगा.

2- वृषभ राशि

आपके ख़र्चे अचानक बढ़ जाएंगे. स्वास्थ्य से संबंधित चीज़ों पर आपको विशेष रूप से ध्यान देना पड़ेगा. कोई पुरानी किश्त आपको आज के दिन परेशान कर सकती है.

Advertisement

3- मिथुन राशि

आज के दिन निवेश करना आपके लिए उत्तम नहीं है. हालांकि, परिवार द्वारा आपको आर्थिक लाभ मिल सकता है. आप में से कई लोग अपने घर के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा लाभान्वित होंगे.

4- कर्क राशि

धन के मामले में पहले की अपेक्षा अब थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन ख़र्चे भी उतने ही बढ़ सकते हैं. इंटरनेट द्वारा कोई बुकिंग या नया निवेश ना करें, अन्यथा आपका नुकसान बढ़ सकता है.

टैरो राशिफल 18 अगस्त 2020: मकर राशि वालों को मिलेगी गुड न्यूज, जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन

5- सिंह राशि

आर्थिक रूप से आपको बहुत चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, पार्टनरशिप द्वारा धन लाभ मिलेगा. सरकारी कार्यों द्वारा भविष्य में धन लाभ मिलने के योग हैं. यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो सोलर पावर से जुड़े कार्य में कर सकते हैं.

Advertisement

6- कन्या राशि

आर्थिक रूप से भाग्य आपका साथ दे रहा है. आने वाले समय में आप कम्युनिकेशन की क्षमता द्वारा धन कमा सकते हैं. ऑनलाइन किया गया कार्य आपके लिए भविष्य में महत्वपूर्ण धन लाभ लेकर आएगा.

7- तुला राशि

अचानक धन हानि के योग नज़र आ रहे हैं. हालांकि, आप में से कई लोगों को पैसे से जुड़ी परेशानी हो सकती है. स्वास्थ्य से जुड़ी भी समस्याओं पर आपके आर्थिक ख़र्चे बढ़ेंगे.

टैरो टिप्स 18 अगस्त 2020: सिंह राशि वाले गुस्से पर करें कंट्रोल, तुला वालों के लिए आज का दिन शुभ

8- वृश्चिक राशि

धन के मामले में समय आपका बहुत ख़ास नहीं है. आपका जितना ख़र्च हो रहा होगा वो केवल परिवार से जुड़ी तमाम चीज़ों पर होगा. फिलहाल भविष्य के लिए आर्थिक निवेश करना व्यर्थ रहेगा.

9- धनु राशि

इस समय आपको अपनी आर्थिक व्यवस्था को सुधारने के लिए योजनाएं बनानी हैं. इस समय आप बहुत सोच समझकर धन निवेश करें. पारिवारिक सहयोग से धन लाभ के योग बन रहे हैं.

10- मकर राशि

आर्थिक दृष्टिकोण से समय आपका बहुत ही मध्यम है. आवेश में आकर आप धन ख़र्च न करें. हो सकता है कि धन लाभ के लिए अभी कुछ वक्त का इंतजार करना पड़े.

Advertisement

करियर राशिफल 18 अगस्त 2020: मिथुन राशि वालों के काम की होगी तारीफ, धनु वाले गुस्से पर रखें काबू

11- कुंभ राशि

आज के दिन धन के मामले में आपको भाग्य का पूर्ण साथ मिलेगा. हालांकि, आपकों खर्चों से जुड़ी विशेष चिंता सता सकती है. किसी भी प्रकार की पार्टनरशिप के कार्य को फ़िलहाल न करेंगे. अन्यथा धन हानि हो सकती है.

12- मीन राशि

पैतृक संपत्ति या फिर अपनी माता द्वारा आपको धन लाभ मिलेगा. पूर्व में किए गए प्रयासों का आपको फल मिल सकता है. हालांकि, कोई भी नया निवेश न करें. आर्थिक दृष्टिकोण से आपके लिए समय ठीक है.

Aaj Ka Panchang: पंचांग 18 अगस्त 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement