Advertisement

टैरो टिप्स 18 अगस्त 2020: सिंह राशि वाले गुस्से पर करें कंट्रोल, तुला वालों के लिए आज का दिन शुभ

Tarot Tips Today 18 August 2020: मकर राशि वालों के लिए ऑफिस एवं व्यवसाय के क्षेत्र में परिस्थिति अनुकूल रहेगी. मकर राशि वाले लोग आज ऑफिस के कार्य निपुणता से कर पाएंगे. इस राशि वाले व्यावहारिक और सामाजिक कार्य से आज के दिन छोटी दूरी की यात्रा कर सकते हैं. ये लोग खान-पान और घूमने-फिरने में अपना ध्यान रखें. इन लोगों के लिए आज आकस्मिक खर्च के योग हैं. राशि के अनुसार जानिए मंगलवार के टैरो टिप्स.

Tarot Card Reading Today 18 August: आज के टैरो टिप्स Tarot Card Reading Today 18 August: आज के टैरो टिप्स
भावना शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST

टैरो टिप्स 18 अगस्त 2020: मकर राशि वालों के लिए ऑफिस एवं व्यवसाय के क्षेत्र में परिस्थिति अनुकूल रहेगी. मकर राशि वाले लोग आज ऑफिस के कार्य निपुणता से कर पाएंगे. इस राशि वाले व्यावहारिक और सामाजिक कार्य से आज के दिन छोटी दूरी की यात्रा कर सकते हैं. ये लोग खान-पान और घूमने-फिरने में अपना ध्यान रखें. इन लोगों के लिए आज आकस्मिक खर्च के योग हैं. राशि के अनुसार जानिए मंगलवार के टैरो टिप्स.

Advertisement

> Tarot Tips For Aries Horoscope

मेष (The fool)- मानसिक रूप से थकान का अनुभव कर सकते हैं. परिश्रम की तुलना में फल की प्राप्ति कम होगी, लेकिन मेहनत करना बंद न करें, फल जरूर मिलेगा. संतानों के विषय में आपको चिंता हो सकती है. सरकारी कार्यो में सफलता मिलेगी.

उपाय- पुरुष हनुमान जी को छोला चढ़ाएं और महिलाएं रोट का भोग लगाएं

> Tarot Tips For Taurus Horoscope

वृषभ (Reverse of hermit)- किसी भी कार्य को मनोबल और आत्मविश्वास के साथ करेंगे तो उसमें सफलता मिलेगी. पिता की ओर से आपको लाभ मिल सकता है. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन शुभ है. सरकारी कार्यो में आर्थिक सफलता मिल सकती है.

उपाय- सुंदर कांड का पाठ करें

> Tarot Tips For Gemini Horoscope

मिथुन (Queen of cups)- नई योजना की शुरुआत के लिए आज अनुकूल दिन है. सरकारी लाभ और उच्चाधिकारियों से कार्य का उचित फल मिल सकता है. भाई-बंधुओं से हुआ मनमुटाव दूर हो सकता है. वैचारिक रूप से परिवर्तन की संभावनाएं हैं. आर्थिक विषयों में सावधानी बरतें.

Advertisement

उपाय- बजरंग बाण का पाठ करें

Aaj Ka Panchang: पंचांग 18 अगस्त 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल

> Tarot Tips For Cancer Horoscope

कर्क (Two of wands)- नकारात्मक व्यवहार से बचें. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होने अनुभव करेंगे. निराशा और असंतोष की भावना मन में ना आने दें. वाणी पर संयम रखें. विदेश से अच्छा समाचार मिलेगा. अनैतिक प्रवृत्तियों से दूर रहें.

उपाय- हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं

> Tarot Tips For Leo Horoscope

सिंह (Six of cups)- आज आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा रहेगा. किसी भी कार्य को करने के लिए आप त्वरित निर्णय ले सकते हैं. पिता की ओर से लाभ होगा. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. क्रोध पर संयम रखें. सेहत का ध्यान रखें.

उपाय- गुड़ का दान करें

> Tarot Tips For Virgo Horoscope

कन्या (Page of swords)- अहं को अपने पर हावी ना होने दें. शारीरिक थकान और मानसिक तनाव हो सकता है. मित्रों के साथ किसी बात पर आपका मनमुटाव हो सकता है. स्वभाव में आवेश और क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी. धार्मिक कार्यों के पीछे धन खर्च हो सकता है.

उपाय- शामी के पेड़ में दीपक जलाएं

टैरो राशिफल 18 अगस्त 2020: मकर राशि वालों को मिलेगी गुड न्यूज, जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन

Advertisement

> Tarot Tips For Libra Horoscope

तुला (Nine of pentacles)- आज का दिन शुभ फलदायी है. विभिन्न क्षेत्रों से लाभ होने की संभावना है. मित्रों के साथ मिलना-जुलना और यात्रा का भी योग बन रहा है. गृहस्थ जीवन में संतान एवं जीवनसाथी से सुख की प्राप्ति होगी. धनप्राप्ति के योग हैं.

उपाय- नारायण कवच का पाठ करें

> Tarot Tips For Scorpio Horoscope

वृश्चिक (Eight of wands)- आज का दिन शुभ फलदायी है. आपके सभी कार्य बिना अवरोध के संपन्न होंगे. मान-सम्मान मिल सकता है. नौकरी, व्यवसाय में उन्नति का योग है. आरोग्य अच्छा रहेगा. धनलाभ का योग है.

उपाय- ॐ हं हनुमते नमः मंत्र का पाठ करें

> Tarot Tips For Sagittarius Horoscope

धनु (Two of pentacles)- कोई भी कार्य करने में उमंग-उत्साह का अभाव हो सकता है. शारीरिक और मानसिक रूप से व्यग्रता और चिंताजनक समय व्यतीत होगा.

उपाय- घर की दक्षिण में चौमुखा दीपक जलाएं

आर्थिक राशिफल 18 अगस्त 2020: कन्या राशि वालों को होगा लाभ, इन 3 राशि के लोग आज ना करें धन निवेश

> Tarot Tips For capricorn Horoscope

मकर (The Emperor)- ऑफिस एवं व्यवसाय के क्षेत्र में परिस्थिति अनुकूल रहेगी. ऑफिस के कार्य आप निपुणता से कर पाएंगे. व्यावहारिक और सामाजिक कार्य से छोटी दूरी की यात्रा कर सकते हैं. खान-पान एवं घूमने-फिरने में अपना ध्यान रखें. आकस्मिक खर्च के योग हैं.

Advertisement

उपाय- हनुमान बाहुक का पाठ करें

> Tarot Tips For Aquarius Horoscope

कुंभ (Chariot)- समाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. वाहनसुख प्राप्त होगा. साझेदारी से लाभ होगा. व्यावसायिक लाभ होगा. गुरुजनों की सलाह मिलेगी. रिश्तों में तालमेल बनाए रखें. छोटी यात्राएं लाभदायक रहेगी.

उपाय- ऋण मोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करें

करियर राशिफल 18 अगस्त 2020: मिथुन राशि वालों के काम की होगी तारीफ, धनु वाले गुस्से पर रखें काबू

> Tarot Tips For Pisces Horoscope

मीन (Seven of wands)- आज आपका दिन शुभफलदायी है. आज आपमें दृढ मनोबल एवं आत्मविश्वास का संचार होगा. आरोग्य अच्छा रहेगा. घर में शांति और आनंद का वातावरण बना रहेगा. दैनिक कार्य अच्छी तरह से कर पाएंगे. प्रतिस्पर्धियों के सामने विजय प्राप्त होगी.

उपाय- बजरंग बाण का पाठ करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement