Advertisement

मंगोलियाई राष्ट्रपति ने हामिद अंसारी को तोहफे में दिया घोड़ा, नाम रखा 'ऑल डन'

दरअसल, ये पहले कुछ शब्द हैं जो उपराष्ट्रपति हामिद अंसरी के पोते ने कहे हैं. बताया जा रहा है कि हामिद अंसारी का पोता उनके बेहद करीब है. इसलिए उन्होंने इस घोड़े का नाम 'ऑल डन' रखा है.

मंगोलिया के राष्ट्रपति सखियागीन अलबेगदोर्ज के साथ भारतीय उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी मंगोलिया के राष्ट्रपति सखियागीन अलबेगदोर्ज के साथ भारतीय उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी
अंजलि कर्मकार
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को शनिवार को मंगोलिया के राष्ट्रपति सखियागीन अलबेगदोर्ज ने एक खास तोहफा दिया. सखियागीन ने अंसारी को एक घोड़ा दिया है. भारतीय उपराष्ट्रपति ने इसका नाम ‘ऑल डन’ रखा है.

अंसारी ने क्यों रखा घोड़े का ये नाम
दरअसल, ये पहले कुछ शब्द हैं जो उपराष्ट्रपति हामिद अंसरी के पोते ने कहे हैं. बताया जा रहा है कि हामिद अंसारी का पोता उनके बेहद करीब है. इसलिए उन्होंने इस घोड़े का नाम 'ऑल डन' रखा है.

Advertisement

विदेश मंत्रालय की पूर्व सचिव ने दी जानकारी
विदेश मंत्रालय की पूर्व सचिव प्रीति सरण ने बताया, ‘उपराष्ट्रपति को मंगोलियाई राष्ट्रपति ने एक घोड़ा तोहफे में दिया है. उन्होंने इसका नाम ‘ऑल डन’ रखने का फैसला किया है.’ सरण ने कहा, ‘इसकी भी एक कहानी है. उनके छोटे पोते ने अभी-अभी बोलना शुरू किया है और उसने ये कुछ शब्द बोले. उपराष्ट्रपति ने सोचा कि मंगोलिया की सरकार से मिले इस खूबसूरत तोहफे को नाम देने का यह अच्छा तरीका है.’

पीएम मोदी को भी तोहफे में मिल चुका है घोड़ा
बता दें, एक साल पहले ही तत्कालीन मंगोलियाई प्रधानमंत्री चिमेद सैखानबिलेग ने पिछले साल मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगोलिया यात्रा के दौरान उन्हें भूरे रंग का घोड़ा ‘कंठक’ तोहफे में दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement