Advertisement

जानिए दिल्ली की सबसे ऊंची इमारत की सुरक्षा में किसने लगाई सेंध!

सुरक्षा गार्ड्स ने बंदरों को पकड़ने की कोशिश तो की लेकिन उनको छकाते हुए बंदर इमारत में एक मंजिल से दूसरी मंजिल तक भागते रहे, जिससे वहां मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी मच गई.

सिविक सेंटर में बंदर सिविक सेंटर में बंदर
रवीश पाल सिंह/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:13 AM IST

दिल्ली की सबसे ऊंची इमारत और दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय सिविक सेंटर की सुरक्षा में सोमवार को बंदरों ने सेंध लगा दी. नार्थ एमसीडी में कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब 3 बजे दो बंदर सिविक सेंटर की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स को धता बता कर 'A' ब्लॉक में घुस गए. ये बंदर इमारत के ग्राउंड फ्लोर से होते हुए दूसरी मंजिल तक पहुंच गए, जहां कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल का केबिन है. बंदरों को देख उनके स्टाफ ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और बंदरों के जाने का इंतजार करने लगे.

Advertisement

इस दौरान सुरक्षा गार्ड्स ने बंदरों को पकड़ने की कोशिश तो की लेकिन उनको छकाते हुए बंदर इमारत में एक मंजिल से दूसरी मंजिल तक भागते रहे, जिससे वहां मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. दोनों बंदर लगभग आधे घंटे तक इमारत में उत्पात मचाते रहे. अंत मे गार्ड्स ने उनको पकड़ लिया और निगम की वेटनरी विभाग की टीम बंदरों को अपने साथ ले गई.

आपको बता दें कि सिविक सेंटर के 'A' ब्लॉक को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जाता है क्योंकि यहीं पर नार्थ और साउथ दिल्ली की मेयर के साथ-साथ उप-महापौर, स्थाई समिति के अध्यक्ष, नेता सदन और नेता विपक्ष के दफ्तर होते हैं. इसी ब्लॉक में स्थाई समिति और सदन की बैठकें भी होती हैं. यहां ना केवल गेट पर बल्कि हर फ्लोर पर गार्ड्स तैनात होते हैं लेकिन इसके बावजूद बंदरों के यहां घुस आने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े करते हुए पूछा है कि जब निगम अपने मुख्यालय में ही आवारा जानवरों पर काबू नहीं रख पा रहा तो फिर दिल्ली में कैसे रखेगा. कांग्रेस ने इस पूरे मामले के जांच की मांग की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement