Advertisement

मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 3 दिन बाद इन इलाकों में तेज होगी पानी की बौछार

मानसून ने एक बार फिर से तेजी पकड़ी है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसूनी हवाएं बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में दाखिल हो चुकी हैं.

उत्तराखंड में 21 जून के बाद बारिश उत्तराखंड में 21 जून के बाद बारिश
अमित कुमार दुबे/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

मानसून ने एक बार फिर से तेजी पकड़ी है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसूनी हवाएं बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में दाखिल हो चुकी हैं. इसकी वजह से इन सभी इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच पुरवैया हवा चल रही है और कई जगहों पर रुक-रुककर रिमझिम फुहारें पड़नी शुरू हो गई हैं. ऐसा अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों में बिहार, झारखंड, बंगाल और ओडिशा के साथ-साथ मध्य भारत में मानसून की बारिश में तेजी आएगी.

Advertisement

साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की खाड़ी में बना
मौसम विभाग के डीडीजीएम बी पी यादव मुताबिक मानसून की सुस्त चाल में तेजी इस वजह से आई है क्योंकि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की खाड़ी में बन गया है और ये मानसून की हवाओं में और ज्यादा नमी घोल रहा है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन की ताकत अगले तीन चार दिनों तक बनी रहेगी. इस वजह से मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 21 जून तक छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ और मराठवाड़ा के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मानसून दस्तक दे देगा.

अगले तीन-चार दिन में झमाझम बारिश की संभावना
खास बात ये है कि तमाम सूखाग्रस्त इलाकों मसलन विदर्भ, मराठवाड़ा और तेलंगाना में कई जगहों पर अगले तीन-चार दिनों में झमाझम बारिश की पूरी संभावना बन रही है. जहां एक तरफ मानसून की हवाओं ने आगे बढ़ना शुरू किया है तो वहीं दूसरी तरफ हिमालय के तमाम क्षेत्रों में जोरदार बारिश का सिलसिला बना हुआ है. उत्तराखंड के कुंमायूं और गढ़वाल दोनों ही इलाकों में घने बादलों का डेरा बना रहेगा और कई जगहों पर जोरदार बारिश की संभावना बनी रहेगी.

Advertisement

उत्तराखंड में 21 जून के बाद बारिश
वहीं उत्तराखंड में 21 तारीख के बाद से भारी बारिश की संभावना काफी ज्यादा है. मौसम विभाग पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, जैसे ही खतरे की कोई स्थिति पैदा होगी चेतावनी जारी कर दी जाएगी. हिमाचल में भी 20 तारीख से तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है. हिमालय के तलहटी वाले इलाके खासकर तराई इलाके में अगले पूरे हफ्ते मौसम की गतिविधियां तेज रहेगी. यहां पर कई जगहों पर भारी बारिश होने के पूरे आसार हैं. दिल्ली एनसीआर की बात करें तो यहां पर आंधी के साथ बारिश होने का सिलसिला अगले दो तीन दिनों तक जारी रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement