Advertisement

काजोल के बच्चों ने नहीं देखी मां की एक भी फिल्म, एक्ट्रेस ने बताई इसकी वजह

काजोल ने खुद एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके बच्चे उनकी फिल्में देखना पसंद नहीं करते. जिस एक्ट्रेस की पूरी दुनिया फैन है, खुद उनके बच्चे ही उनकी फिल्में देखना पसंद नहीं करते, लेकिन क्यों?

बेटी न्यासा के साथ काजोल बेटी न्यासा के साथ काजोल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

एक्ट्रेस काजोल ने अपने 18 साल के करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने हर बड़े सितारे के साथ काम किया और खुद भी एक्टिंग की दुनिया में कई कीर्तिमान रचे हैं. लेकिन जिस एक्ट्रेस की पूरी दुनिया फैन है, खुद उनके बच्चे ही उनकी फिल्में देखना पसंद नहीं करते हैं. जी हां, काजोल ने खुद एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके बच्चे उनकी फिल्में देखना पसंद नहीं करते.

Advertisement

काजोल के बच्चें मां की फिल्म क्यों नहीं देखते?

मदर्स डे से पहले काजोल ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात की. उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि उनके बच्चे उनकी फिल्में नहीं देखते हैं. वो कहती हैं- मेरे दोनों बच्चों को फिल्म देखने का शौक जरूर है लेकिन वो मेरी फिल्में नहीं देखते हैं. पहला कारण तो ये है कि मैंने ज्यादा फिल्में बनाई नहीं है और दूसरा कारण है कि मैं फिल्मों में बहुत रोती हूं.

बता दें कि काजोल ने अपने दोनों बच्चे न्यासा और युग की बेहतरीन परवरिश की है. उन्होंने वर्किंग मां के रूप में कई लोगों को प्रेरणा दी है. उन्होंने दिखाया है कि कैसे मां बनने के बाद भी करियर खत्म नहीं हो जाता. अपने मां बनने वाले अनुभव को लेकर काजोल कहती हैं- जब मैं मां बनी थी, मुझे पता था मैं फेल नहीं हो सकती थी. ये जिंदगी और एक खराब गंवाई हुई जिंदगी के बीच का बड़ा सवाल था.

Advertisement

मां बनने के बाद अच्छे परिवर्तन- काजोल

काजोल ये भी कहती हैं कि उनके बच्चों की वजह से उनकी जिंदगी में कई अच्छे परिवर्तन आए हैं और वो एक ज्यादा बेहतर इंसान बनी हैं. काजोल के मुताबिक उनके बच्चों ने उन्हें ज्यादा खुशमिजाज बनाया है. अब इस बात में तो कोई दो राय नहीं कि काजोल अपने बच्चों के काफी करीब हैं. उनकी सोशल मीडिया पर बच्चों संग कई तस्वीर वायरल रहती हैं. हाल ही में जब न्यासा का बर्थडे था, तब काजोल ने कई थ्रोबैक फोटो शेयर की थीं.

शिवांगी जोशी की डेब्यू फिल्म पर लगा कोरोना ग्रहण, कान्स फेस्टिवल में नहीं होगी रिलीज

रियल लाइफ में 'राउडी' हैं विजय देवराकोंडा, जानिए क्यों फैन्स कहते हैं असली हीरो

वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार काजोल फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में नजर आई थीं. फिल्म में अजय देवगन और सैफ अली खान ने उनके साथ काम किया था. तानाजी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement